दुमका-पाकुड़ मार्ग में कारडीह मोड़ के पास हादसा प्रतिनिधि, गोपीकांदर दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग में गोपीकांदर थाना क्षेत्र अंतर्गत कारुडीह मोड़ के पास चार बड़े मालवाहक वाहनों की आपस में टक्कर हो गयी. हादसे में दो वाहनों का केबिन क्षतिग्रस्त हो गया है. दुर्घटना के बाद दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग करीब दो घंटे तक पूरी तरह जाम रहा. दुर्घटना के बाद सभी वाहन चालक व खलासी भी फरार है. दुर्घटना की सूचना मिलने के बाद एसआइ धर्मल मांझी दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को क्रेन के सहयोग से सड़क किनारे करवाया, जिसके बाद वाहनों का आवागमन शुरू हो पाया. धर्मल मांझी ने बताया चार वाहनों में आपस भिड़ंत हुई है. सभी चालक फरार हैं. कोयला लदे हाइवा, जबकि दो टेलर और ट्रक में बालू लदा हुआ है. कोयला लदे हाइवा (जेएच 04 वाई 8850) है, जबकि बालू लदे डब्ल्यू बी 45 बी 8142, डब्ल्यू बी 65 इ 3229, ट्रक (डब्ल्यूबी 57 इ 8567) शामिल है. सभी वाहनों को गोपीकांदर थाना लाया गया है. दुर्घटना के संबंध में बताया जाता है कि तीनों वाहन जामताड़ा जिले के नाला से बालू लेकर दुमका-पाकुड़ के रास्ते बंगाल जा रहा था. इसी बीच कारुडीह मोड़ के पास सामने कोयला लेकर आ रहे हाइवा से टक्कर हो गयी. दुर्घटना में बालू लदे ट्रेलर का केबिन पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. दुर्घटना में टेलर घूम गया, जिससे सड़क पूरी तरह जाम हो गयी. पीछे आ रही बालू लदे वाहन भी एक-एक कर दुर्घटनाग्रस्त टेलर और हाइवा में टक्कर मार दिया. हादसे में कुल चार वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

