गोपीकांदर. झारखंड स्थापना दिवस की रजत जयंती पर लिट्टीपाड़ा विधायक हेमलाल मुर्मू ने सोमवार को गोपीकांदर प्रखंड में कई योजनाओं का शिलान्यास व शुभारंभ किया. प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित समारोह में जेएसएलपीएस की दीदियों ने संताली परंपरा के साथ उनका स्वागत किया. विधायक ने प्रखंड परिसर में बनने वाले खाद्य गोदाम का शिलान्यास किया. कल्याण विभाग के माध्यम से छात्रों के बीच साइकिलों का वितरण हुआ. जबकि प्रखंड क्षेत्र की 16 सड़क सुदृढ़ीकरण योजनाओं की आधारशिला भी रखी गयी. जेएसएलपीएस के 35 सखी मंडल की महिलाओं को 1 करोड़ रुपये का चेक दिया गया. 25 दीदियों की दुकानों के लिए 10 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी गयी. 10 लाभुकों को पेंशन प्रमाण पत्र तथा अबुआ आवास योजना के 11 लाभुकों को आवास की चाबी सौंपी गयी. इसके बाद विधायक मुर्मू सीएचसी पहुंचे. यहां उन्होंने एक्स-रे मशीन का उद्घाटन किया. हंस फाउंडेशन द्वारा प्रदत्त प्रधानमंत्री जनजातीय आदिवासी न्याय महाभियान एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. उन्होंने कहा कि सभी स्वास्थ्य केंद्र समय पर खुलें और डॉक्टर-नर्स नियमित मौजूद रहें. विधायक ने अपने निधि से सीएचसी को एक अतिरिक्त एंबुलेंस देने की घोषणा की. चिकित्सक प्रभारी डॉ सुमित आनंद ने बताया कि नयी एंबुलेंस पहाड़िया और आदिवासी सुदूर गांवों में सेवा देगी. डॉक्टर, नर्स, लैब तकनीशियन और फार्मासिस्ट की टीम इसमें तैनात रहेगी. 16 तरह की जांच और उपचार की सुविधा उपलब्ध करायी जाएगी. कार्यक्रम में झामुमो केंद्रीय समिति सदस्य व जिला परिषद सदस्य निशा शबनम हांसदा, सांसद प्रतिनिधि ज्योतिष बास्की, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष संतोष मरांडी, बीडीओ विजय प्रकाश मरांडी, थाना प्रभारी सुमित भगत समेत कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

