21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ब्लैक टाइगर पाकुड़ को 5-3 से हराकर बीर बयार दुमका बना चैंपियन

संताल परगना महाविद्यालय दुमका के अंतर्गत पीजी ग्राउंड में आयोजित लाल हेंब्रम फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच गुरुवार को बीर बयार दुमका और ब्लैक टाइगर पाकुड़ के बीच खेला गया.

खेलकूद. लाल हेंब्रम मेमारियल फुटबॉल टूर्नामेंट में पेनल्टी से निकला परिणाम प्रतिनिधि, दुमका नगर संताल परगना महाविद्यालय दुमका के अंतर्गत पीजी ग्राउंड में आयोजित लाल हेंब्रम फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच गुरुवार को बीर बयार दुमका और ब्लैक टाइगर पाकुड़ के बीच खेला गया. इस मुकाबले में निर्धारित समय तक दोनों टीमों ने एक-एक गोल की बराबरी पर रही. इसके बाद दोनों टीमों को पेनल्टी शूटआउट दिया गया, जिसमें दुमका की टीम में पेनल्टी शूटआउट में पांच गोल किया. वहीं ब्लैक टाइगर पाकुड़ की टीम ने तीन गोल ही कर सकी. इसके साथ ही दुमका की टीम का पेनल्टी शूट आउट के जरिये पाकुड़ को 5-3 से हराने पर चैंपियन घोषित किया गया. इसमें विजेता टीम को ढाई लाख रुपये का इनाम और चमचमाती ट्रॉफी दी गयी. वहीं उपविजेता टीम को दो लाख रुपए और रनर ट्रॉफी भी दी गयी. पुरस्कार का वितरण मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित प्रथम सांसद व स्वतंत्रता सेनानी लाल हेंब्रम की वंशज सुखी सोरेन व लाल बाबू हेंब्रम, एसपी कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ खिरोधर प्रसाद यादव, विद्युत विभाग के कार्यपालक अभियंता अमिताभ बच्चन सोरेन, पूर्व खिलाड़ी ब्रेंतियस किस्कू द्वारा किया गया. आयोजन को सफल बनाने में तुषार हांसदा, राजेंद्र हेंब्रम व राजेंद्र मुर्मू, विमल टुडू, अनूप हांसदा, श्यामदेव हेंब्रम, राजीव बास्की, ठाकुर हांसदा, कैराप किशोर मुर्मू, सुलीश सोरेन, सनीलाल हांसदा, संजय हांसदा आदि ने अहम भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel