20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फेसबुक में हुई फ्रेंडशिप के बाद दोनों का प्यार चढ़ा था परवान पर, दिव्यांगता देख मां-बाप ने शादी कराने से कर दिया था इनकार

प्रेमिका के पति की दो साल पहले हो गया था आकस्मिक निधन

दुमका. जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदराफलान गांव में जिस सनकी प्रेमी ने प्रेमिका और उसकी बहन पर जानलेवा हमला कर लहूलुहान कर दिया है, उनके मां-बाप की जान ले ली है. वह युवक लोकेश मुर्मू पाकुड़ जिले का रहनेवाला है. वह दिव्यांग है. उसकी दिव्यांगता ही प्रेमी-युगल के एक होने में बाधक बना. दरअसल, दोनों की दोस्ती फेसबुक से ही हुई थी. फेसबुक की यह दोस्ती संदेशों के आदान-प्रदान के बाद प्यार में बदलने लगी. दरअसल, प्रेमिका हीरामुनि हेंब्रम की पहले शादी हुई थी, लेकिन लगभग दो साल पहले 2023 में उसके पति का आकस्मिक निधन हो गया. ऐसे में उसे अच्छे जीवनसाथी की तलाश थी. लोकेश से दोस्ती में हीरामुनि को अपने नये जीवनसाथी दिखने लगा. धीरे-धीरे वे नजदीक आने की कोशिश करने लगे. नौ महीने बाद जून में जब दोनों की मुलाकात हुई तो हीरामुनि ने पाया कि लोकेश हाथ से दिव्यांग है. बचपन से ही वह ऐसा है. ऐसे में हीरामुनि के मां-बाप इस रिश्ते के विरोधी हो गये. हीरामुनि पूरी तरह उससे अलग नहीं हो सकी. वह उससे कहती रही कि जब मुलाकात हुई है और प्रेम हुआ है, तो वे जरूर मिलेंगे. प्रेमिका से बढ़ती दूरी के कारण लोकेश ने दिया वारदात को अंजाम इधर, बढ़ती दूरी से लोकेश के सिर पर खून सवार हो गया. बताया जा रहा है कि इन सभी वाकये के बाद से लोकेश से रिश्ते खराब होते गये. वह बीती रात धारदार हथियार के साथ गांव आ धमका और घर के कमरे से पहले बरामदे में सोये वृद्ध दंपती की बेरहमी से हत्या कर दी, जबकि उनकी दो बेटियों को भी मारने के इरादे से लहूलुहान कर दिया. हीरामुनि हेंब्रम सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय से पीजी की हुई है, जबकि उसकी छोटी बहन बेनी हेंब्रम (17) प्लस टू हाइस्कूल शिकारीपाड़ा की 11वीं की छात्रा है. हीरामुनि के मुताबिक वह पति की मौत के बाद मायके में ही आ गयी थी. उसका बड़ा भाई था, जिसकी सात-आठ साल पहले आकस्मिक मौत हो गयी थी. भाई का परिवार ससुराल में रहता है. हीरामुनि ने कहा कि उसके प्रेमी ने उसके मां-बाप की जान ले ली. वह उसे व उसकी बहन के खून का प्यासा था. वह उन दोनों की जान भी ले लेना चाहता था. उसने कहा कि ऐसे शख्स को सख्त सजा मिलनी चाहिए. बहरहाल, आरोपी के गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम जगह-जगह छापेमारी कर रही है. देर शाम तक आरोपी को पकड़ा नहीं जा सका था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel