बासुकिनाथ. लोक संस्कृति का पर्व नवान्न को लेकर शुक्रवार को मंदिर गर्भगृह में वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच फुलायस किया गया. मंदिर के पुजारी मनीष कुमार झा द्वारा बासुकिनाथ धाम पंडा-पुरोहित समाज के सदस्य की उपस्थिति में गर्भगृह स्थित शिवलिंग पर चावल कसेली, पान पत्ता एवं बेलपत्र चढ़ाकर फुलाइस कराके बाबा फौजदारीनाथ के संकेत अनुसार धूमधाम से नवान्न पर्व मनाने का निर्णय लिया गया. पंडितों ने बताया कि वर्षों से चली आ रही परंपरा के अनुसार बासुकिनाथ, जरमुंडी, जामा, हंसडीहा, रामगढ़, सरैयाहाट, दुमका, सहारा, तालझारी सहित आसपास के सैकड़ों गांव में नवान्न मनाने का निर्णय फौजदारी बाबा पर फुलाइस (मन्नत) करा कर लिया जाता है. पंडित सुधाकर झा ने बताया कि आगामी 23 नवंबर को नवान्न पर्व मनाया जायेगा. उन्होंने कहा कि यह पर्व मनाने के बाद ही क्षेत्र के लोग नये अन्न यानी अनाज ग्रहण करते हैं. ये परंपरा क्षेत्र में वर्षों से चली आ रही है. आज भी जारी है. इस मौके पर सहायक पुजारी गणेश झा, मुकेश झा, विवेक पंडा, पंडित जितेंद्र झा, धर्मेंद्र झा, मनोज झा, योगेश पंडा, मुन्ना पांडेय, निशिकांत पांडेय, शुभम कश्यप, गुड्डू झा, विक्की पत्रलेख, कुंदन, विधिकरी फुलेश्वर कुंवर, मंदिरकर्मी मदन झा, सुभाष राव, रवींद्र मोदी, गौतम राव, उदय मंडल, गुड्डू ठाकुर, कुंदन राव, नरेश राव, टेस्का राव, मुन्ना राव सहित पुरोहित समाज के अन्य सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

