प्रतिनिधि, बासुकिनाथ जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत दो अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोग घायल हो गये. घटना में गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया है. पहली घटना दुमका-देवघर मुख्य मार्ग जरमुंडी थाना क्षेत्र के नीचे बाजार वाटर सर्विसिंग के पास हुई है, जिसमें बाइक पर सवार होकर सुमित कुमार बासुकिनाथ से अपने घर आ रहे थे. इसी बीच विपरीत दिशा से आ रही बाइक से टक्कर हो गयी. घटना में दोनों बाइक सवार घायल हो गये. वहीं एक बाइक सवार मौका पाते ही निकल भागने में सफल रहा, जबकि सुमित को गंभीर रूप से जख्मी हालत में स्थानीय लोगों ने सहायता देकर सीएचसी जरमुंडी पहुंचाया. दूसरी घटना जरमुंडी कैराबनी मुख्य मार्ग की है. घटना में जरमुंडी थाना क्षेत्र के हिरणाडंगाल निवासी पप्पू राय (28) साथियों के साथ रिश्तेदार के घर जा रहा था. इसी बीच तेज रफ्तार चारपहिया वाहन (जेएच15एस/5263) ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. वाहन समेत चालक फरार हो गया. घटनास्थल पर पप्पू राय और उसका साथी करीब डेढ़ घंटे तक सड़क पर घायल पड़ा रहा. घायलों पर राहगीरों की नजर पड़ने पर सामाजिक कार्यकर्ता को फोन पर जानकारी दी. सूचना पाकर निरंजन मंडल, सोनू मिर्धा, संजीत यादव आदि मौके पर पहुंचे. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को जरमुंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां मौजूद डॉक्टर दीनबंधु, डाॅ उमाशंकर मेहरा, डॉ अंजू कुमारी, ड्रेसर भूपेंद्र सिंह, कुंदन कुमार आदि ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया. प्राथमिक चिकित्सा के बाद दो घायल को बेहतर चिकित्सा के लिए ऐंबुलेंस में लोड कर पीजेएमसीएच अस्पताल रेफर किया, जबकि एक घायल को देवघर रेफर किया गया है. हादसे के वाहन चालक फरार हो गया. उसका नंबर प्लेट बाइक की लेग गार्ड में फंसा रह गया. पुलिस पता लगाने में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

