23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विधायक ने दो मजदूरों के परिजनों को दिया आर्थिक सहयोग

परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढाढ़स बंधाया और श्रम विभाग से निर्गत 50-50 हजार रुपये का चेक प्रदान किया.

प्रतिनिधि, जामा जामा विधायक डॉ लुईस मरांडी ने मंगलवार को दो मृतक मजदूरों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढाढ़स बंधाया और श्रम विभाग से निर्गत 50-50 हजार रुपये का चेक प्रदान किया. आर्थिक सहायता मृतक मजदूरों के परिवारों की आजीविका में मदद के लिए दी गयी. पहले चरण में विधायक डॉ मरांडी चिकनियां पंचायत के जरजोखा गांव पहुंचीं और मृतक मजदूर नागेश्वर हेंब्रम की माता फुलमनी सोरेन से मिलीं. 28 वर्षीय नागेश्वर की मौत 21 अगस्त को उत्तराखंड के चमौली जिले में मजदूरी के दौरान हुई थी. परिजनों की मांग पर विधायक व प्रशासन की सक्रियता से मृतक का शव गांव लाया गया था. मौके पर विधायक ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि सरकार हरसंभव सहायता देगी. इसके बाद विधायक लौधना गांव पहुंचीं और मृतक मजदूर मानिक टुडू की पत्नी सनोती मुर्मू व बच्चों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया, उसकी मौत दो माह पहले जम्मू-कश्मीर में मजदूरी के दौरान हुई थी. विधायक ने उन्हें भी श्रम विभाग से निर्गत 50 हजार रुपये का चेक सौंपा. सरकार से मिलने वाली सभी सुविधाओं का लाभ दिलाने का भरोसा दिया. इस दौरान झामुमो प्रखंड अध्यक्ष विभीषण मुर्मू, सचिव गौतम दर्वे, उपाध्यक्ष निर्मल बेसरा, सत्तार खान, बिशु टुडू, बोदीलाल मरांडी, संतोष हांसदा, बर्णवास मुर्मू, कलामुद्दीन अंसारी, बाबूजन मरांडी, फिरोज भाट, लुखीराम हासदा समेत श्रम विभाग के कार्यालय कर्मी एमटी हसन व श्रमिक मित्र गोपाल मंडल भी मौजूद थे. विधायक ने कहा कि प्रवासी मजदूरों के लिए राज्य सरकार हमेशा संवेदनशील है और उनके परिजनों को हर संभव सहायता देने के लिए प्रयासरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel