22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विवि के वित्त पदाधिकारी को मिला छह माह का सेवा विस्तार

राजभवन द्वारा मंगलवार को विश्वविद्यालय को पत्र भेजा गया. कुलपति प्रो कुनुल कंदिर के निर्देश पर कुलसचिव द्वारा सेवा विस्तार की अधिसूचना जारी कर दी गयी है.

संवाददाता, दुमका एसकेएमयू के वित्त पदाधिकारी डॉ संजय कुमार सिन्हा को राजभवन की ओर से छह माह का सेवा विस्तार मिला है. राजभवन द्वारा मंगलवार को विश्वविद्यालय को पत्र भेजा गया. कुलपति प्रो कुनुल कंदिर के निर्देश पर कुलसचिव द्वारा सेवा विस्तार की अधिसूचना जारी कर दी गयी है. प्राप्त आदेश के अनुसार डॉ सिन्हा को 1 सितंबर 2025 से अधिकतम छह माह अथवा झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) से नियमित नियुक्ति होने तक के लिए वित्त पदाधिकारी पद पर सेवा विस्तार दिया गया है. डॉ संजय कुमार सिन्हा विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर हैं. पिछले छह माह से वित्त पदाधिकारी के रूप में सेवाएं दे रहे हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन में उनका लंबा अनुभव रहा है. वे पूर्व में एसपी कॉलेज के प्राचार्य, परीक्षा नियंत्रक, कुलसचिव समेत कई महत्वपूर्ण प्रशासनिक पदों पर कार्य कर चुके हैं. वे कुशल, निष्पक्ष एवं निर्विवाद प्रशासक के रूप में जाने जाते हैं. उनके कार्यकाल में विश्वविद्यालय के वित्तीय प्रबंधन में पारदर्शिता और दक्षता आयी है. वे विश्वविद्यालय के समर्पित और विश्वसनीय अधिकारियों में से एक हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel