रानीश्वर. जगधात्री पूजा के उपलक्ष में जयताड़ा फुटबॉल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय झारखंड युवा मोर्चा फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला शुक्रवार को खेला गया. रोमांचक मुकाबले में साकाकांदर टीम ने गोपालपुर को 1-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया. टूर्नामेंट का आयोजन युवा क्लब जयताड़ा से किया गया था. विजेता टीम साकाकांदर को 30 हजार रुपये नकद व ट्रॉफी, जबकि उपविजेता गोपालपुर टीम को 25 हजार रुपये व ट्रॉफी प्रदान की गयी. प्रतियोगिता में 22 टीमों ने भाग लिया था. पुरस्कार वितरण समारोह में बांसकुली मुखिया अशोक किस्कू एवं बिलकांदी मुखिया सहदेव किस्कू ने खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया. मौके पर अब्दुस सलाम अंसारी, कमेटी सदस्य संजीव खान, राहुल खान, बुलबुल खान, सवे खान, साद्दाम खान, समीऊल खान, नसीब, मोतालीब खान आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

