प्रतिनिधि,रामगढ़. प्रखंड की कंजवे पंचायत के बुधुडीह गांव में दीपावली पर दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. टूर्नामेंट का आयोजन सीबीवाईसी बुधुडीह के सौजन्य से हुआ. लीग चरण के मुकाबलों के बाद फाइनल में एलएफसी बुरुकोचा और एफसी चितान टोला, बिंधासारे की टीम आमने-सामने आयी. निर्धारित समय तक दोनों टीमें गोल रहित बराबरी पर रहीं. इसके बाद विजेता का फैसला पेनल्टी शूटआउट से हुआ, जिसमें एफसी चितान टोला ने चार गोल के मुकाबले पांच गोल कर जीत दर्ज की और विजेता बनी. उद्घाटन मुखिया संघ के अध्यक्ष चार्लेस बेसरा और झामुमो नेता छोटेलाल मंडल ने किया. विजेता टीम को 20,000 रुपये, उपविजेता टीम को 15,000 रुपये और तीसरे-चौथे स्थान प्राप्त टीमों को 4,000-4,000 रुपये पुरस्कार स्वरूप दिए गए. कार्यक्रम में ग्रामीणों और खेल प्रेमियों की बड़ी संख्या ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

