10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अवैध पार्किंग व अतिक्रमण से मेन रोड में हादसे का डर

जिला प्रशासन की कार्रवाई के बाद भी स्थिति नहीं सुधरी, हर रोज लग रही सैकड़ों दुकानें

दुमका. जिला प्रशासन ने फुटपाथ के अलावा सरकारी जमीन को अतिक्रमण कर कब्जा करनेवालों के खिलाफ अभियान चला चुका है. पर स्थिति अब भी जस-की-तस हो गयी है. प्रशासन के ठंडा पड़ जाने के बाद अतिक्रणकारी सरकारी जमीन पर कब्जा कर रहे हैं. दुमका में बना फुटपाथ अवैध पार्किंग व अतिक्रमण की वजह से धीरे-धीरे गायब हो रहा है. राहगीरों को पैदल चलने में भी परेशानी हो रही है. मेन रोड पर जहां-तहां दुकानें लग जाती है. इससे सड़क संकरी हो रही है. हर रोज हादसे का डर बना रहता है. प्रशासन और नगर परिषद सबकुछ जानते हुए भी अंजान है या फिर कार्रवाई करने के लिए समय का इंतजार कर रहा है. दरअसल, दुमका में समय-समय पर अभियान चलाकर इस तरह से कार्रवाई की भले जाती है, पर उसके बाद फिर से अभियान चलाने की आवश्यकता महसूस नहीं की जाती. या कड़ी हिदायत के बाद वापस जाकर कभी नहीं देखा जाता कि हालात क्या है. प्रशासन की कमजोरी को दुकानदार ही नहीं शहर के लोग करीब से जानने लगे हैं. सबको यह पता है कि अब दोबारा कार्रवाई होने वाली नहीं है. अभियान के बाद सरकारी जमीन से बेदखल होने वालों ने फिर से सरकारी जमीन में दुकानें सजा ली है. नगर परिषद चौक से लेकर वीर कुंवर सिंह चौक तक रोज दुकानें लगती है. टीन बाजार से वीर कुंवर सिंह चौक तक दुकानदारों ने सड़क का अतिक्रमण कर बक्सा या अन्य सामान को बेचने के लिए सजा दिया है. इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बस स्टैंड व गांधी मैदान के पास लगता है जाम बस स्टैंड के सामने भी दुकान सजने लगी है. गांधी मैदान के अलावा प्रमुख बाजार का कुछ ऐसा ही हाल है. विडंबना यह कि अब तो प्रशासन का डर ना के बराबर रह गया है. इसलिए तो कडहरबिल के पास सड़क किनारे ईंट का भंडारण तक कर दिया है, जबकि मुफस्सिल थाना के सामने पुलिस ने जब्त ट्रक को सड़क किनारे खड़ा कर दिया है. इससे राहगीरों को परेशानी होती है, जो लोग अभियान चलाने के बाद खुश हुए थे, उन्हें फिर से जाम की स्थिति का डर सताने लगा है. जिला प्रशासन अगर कार्रवाई के बाद रोज या दो तीन दिन छोड़कर थोड़ी बहुत कार्रवाई करते रहता तो शायद दुकानदार फिर से कब्जा करने का प्रयास नहीं करते. कोट समय-समय पर अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाया जाता रहा है. बाजार में जहां भी अतिक्रमण पाया जायेगा, वहां कार्रवाई की जायेगी. कौशल कुमार, एसडीओ, दुमका

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel