10.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Lead News : फौजदारीनाथ का पंचशूल उतरा, आज लगेगी हल्दी

हाशिवरात्रि पर बाबा फौजदारीनाथ के विवाह की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. सोमवार को मंदिर के गुंबद पर से पंचशूल, चांदी का झंडा, त्रिशूल, कलश, ध्वजा आदि को उतारा गया. बुधवार को भोलेनाथ दुल्हा बनेंगे.

महाशिवरात्रि. सज-धज कर तैयार हो रही बाबा की नगरी, सामग्री की हो रही खरीदारीप्रतिनिधि, बासुकिनाथ

महाशिवरात्रि पर बाबा फौजदारीनाथ के विवाह की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. सोमवार को मंदिर के गुंबद पर से पंचशूल, चांदी का झंडा, त्रिशूल, कलश, ध्वजा आदि को उतारा गया. बुधवार को भोलेनाथ दुल्हा बनेंगे. मंदिर में पंचशूल का विशेष महत्व है. पंचशूल को स्पर्श करने के लिए भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा. पंचशूल के नीचे उतरते ही जय शिव, हर=हर महादेव के जयकारे लगने लगे. भोलेनाथ का विवाह को लेकर पूरे इलाके में हर्ष व उल्लास का माहौल व्याप्त है. भोलेनाथ की नगरी सज-धज कर तैयार हो रही है. बाजारों में भी रौनक बढ़ गयी है. मंदिर प्रभारी सह बीडीओ कुंदन भगत ने बाबा के पंचशूल पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया. विवाह से जुड़ी सामग्री की खरीददारी की जा रही है. बाबा फौजदारीनाथ का धूमधाम से विवाह किया जायेगा. मंदिर पुजारी सदाशिव पंडा, प्रेमशंकर झा व मंदिर विदकरी शौखी कुंवर ने बताया कि मंदिर प्रांगण में मंगलवार को विधि-विधान के साथ भगवान शिव व माता पार्वती के शादी के रस्म की शुरुआत होगी. बाबा फौजदारीनाथ व मैया पार्वती को विदकरी शौखी कुंवर ने हरिद्रालेपन सगनौती की जायेगी. भगवान शिव व मैया पार्वती पर लावा कांसा चढ़ाया जायेगा, उबटन लगाया जायेगा. मंदिर प्रांगण में महिलाओं द्वारा विवाह मंगलगीत गाये जायेंगे. पंडित सुधाकर झा ने बताया कि विवाह से एक दिन पूर्व अधिवाश होता है. बाबा के गुंबद पर से सोने चांदी के कलश व त्रिशूल को नीचे उतारा गया. बाबा फौजदारीनाथ व माता पार्वती को गुरुवार को विधि-विधान के साथ सोना, चांदी, काजल, वस्त्र, अलता, दूर्वा आदि चढ़ाया जायेगा. मंदिर पुरोहित व विधिकरी शौखी कुंवर द्वारा विवाह के रस्म पूरे किये जायेंगे. महाशिवरात्रि पर व्रती महिला पुरुष नहाय खाय के साथ गुरुवार को संयत करेंगे.

शिव पार्वती का गठबंधन खुला

पंचशूल उतरने के बाद से बाबा व पार्वती मंदिर का गठबंधन भी बंद हो गया. मंदिर का गठबंधन सोमवार को खोला गया. इस खुले हुए गठबंधन को प्रसाद स्वरूप पाने के लिए भक्तों की भीड़ लगी थी. मान्यता है कि गठबंधन के प्रसाद को यदि किसी शादी योग्य लड़की व लड़का के गले में पहनाया जाये तो उसकी शादी जल्दी होती है. गुंबद पर से उतारे गये पंचशूल, कलश व त्रिशूल को साफ-सुथरा कर महाशिवरात्रि के दिन विदकरी शौखी कुंवर व उसके परिवार के सदस्यों द्वारा गुंबद पर चढ़ाया जायेगा.

फोटो- बासुकिनाथ मंदिर में पंचशूल के साथ मंदिर के पंडा पुरोहित व मंदिर कर्मी.

—-

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel