सरैयाहाट. थाना क्षेत्र के दिग्घी गांव की 17 वर्षीय किशोरी की हत्या के मामले में पुलिस ऑनर किलिंग मानकर अपने अनुसंधान को न केवल आगे बढ़ा रही है, बल्कि किशोरी के पिता निर्मल पासवान सहित तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी कर रही है. पुलिस ने किशोरी के पिता के एक रिश्तेदार को भी हिरासत में लिया है. बता दें कि 27 अक्तूबर को सरैयाहाट प्रखंड के दिग्घी गांव से 17 वर्षीय किशोरी काजल कुमारी उर्फ लाखो कुमारी घर से गायब हो गयी थी. जिसका शव 6 अक्तूबर को दिग्घी गांव के ही तिनधरा टोला के झाड़ी जंगल में क्षत-विक्षत अवस्था में पुलिस ने बरामद किया था. उक्त शव का सिर पेड़ से लटक रहा था और शरीर जमीन पर पड़ा था. पहले किशोरी का प्रेम प्रसंग का मामला बताया गया था. किशोरी के लापता होने बाद पिता ने थाना में आवेदन देकर बताया था कि उनकी बेटी 27 अक्तूबर को सुबह घर से निकलकर कहीं चली गयी. वह जब शाम तक घर नहीं लौटी तो उन्होंने अपने सभी रिश्तेदारों के यहां काफी खोजबीन की पर कोई पता नहीं चला. पुलिस में उन्होंने शिकायत करते हुए कहा था कि उनकी बेटी इसी थाना क्षेत्र के बरहेट गांव निवासी दिलखुश पासवान से मोबाइल पर बराबर बात किया करती थी और शक जाहिर किया था कि उक्त युवक ने ही उसकी बेटी को कहीं भगा ले गया है. पुलिस ने उक्त किशोरी के पिता व अन्य दो रिश्तेदार को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ कर रही है. पुलिस अभी इस मामले में कुछ भी बताने से इंकार कर रही है. पुलिस सीडीआर सहित अन्य टेक्निकल माध्यम से कांड का उद्भेदन करने में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

