रानीश्वर. गुरुवार शाम हुई भारी बारिश से प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगहों के निचले स्तर के खेतों में पानी भर जाने से एक बार फिर से धान की फसल जलमग्न हो गयी है. किसानों ने बताया कि बारिश से खास कर निचले स्तर के धान खेत जलमग्न हो गये हैं. बार-बार खेतों में रोपे गये धान फसल पानी में दो तीन दिनों तक डूबा रह जाता है. धान के पौधे गलने लग जाते हैं. निचले क्षेत्र की खेतों में धान की फसल की प्रगति भी धीमी पड़ गयी है. किसानों ने बताया कि अतिवृष्टि से धान फसलों में कीड़ा भी लग रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

