मसलिया. बीडीओ मो अजफर हसनैन ने गुरुवार को पंचायत दिवस को लेकर प्रखंड के कोलारकोंदा पंचायत भवन का औचक निरीक्षण किया. इस अवसर पर बीडीओ ने पंचायत भवन के उपस्थित कर्मियों की जांच करते हुए बिना सूचना के कनीय अभियंता राकेश टुडु के गायब रहने पर स्पष्टीकरण पूछा है. वहीं 15वीं वित्तीय योजना की योजना पंजी, कैशबुक जांच की. इसमें योजना पंजी अधूरी पायी गयी. योजनाओं का अभिलेख अधूरा, जन्म-मृत्यु पंजी अधूरा सहित पेंशन संबंधित सभी कागजात अधूरा होने पर भी स्पष्टीकरण पूछा गया. वहीं बीडीओ ने पंचायत सचिव को पंचायत भवन में पेंशनधारी लाभुकों सहित प्राप्त आवासों के लाभुकों की सूची पंचायत भवन में लिखवाने या कागज में लिखकर साटने का निर्देश दिया. इस अवसर पर पंचायत भवन के कई कमरे बंद पाये गये. साथ ही साफ-सफाई का अभाव देखा गया. वहीं उपस्थित रोजगार सेवक से सेवन रजिस्टर मांगा गया, जिसमें 3 तो था, बाकी 4 रजिस्टर आधा-अधूरा पाया गया. ग्रामसभा पंजी भी गायब थी. रोजगार सेवक द्वारा बताया गया कि कार्य हेतु घर ले जाया गया है. सरकारी कागजात को घर ले जाने को लेकर बीडीओ ने स्पष्टीकरण के साथ एक माह का वेतन रोकने का निर्णय लिया. मौके पर बीपीओ संजीव प्रसाद, पंचायत सचिव जयंत सेन, मुखिया उकील मुर्मू आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

