रामगढ़. रामगढ़ प्रखंड के उच्च विद्यालय डांडो केंदो को अज्ञात चोरों ने एक बार फिर से शिकार बनाया है. सामाजिक तत्वों द्वारा रविवार रात आइसीटी लैब समेत स्मार्ट क्लास के सभी उपकरणों एवं कंप्यूटर आदि की की चोरी कर ली गयी है. विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापक कुमार रणधीर के अनुसार आइसीटी लैब में मास्टर कंप्यूटर सहित कुल 11 कंप्यूटर, 11 सीपीयु,11 की बोर्ड, 11 माउस, सर्वर, यूपीएस, माइक, कैमरा, छः बैटरी, प्रोजेक्टर के अलावा नीति आयोग द्वारा प्राप्त स्मार्ट क्लास से एक प्रोजेक्टर,साउंड सिस्टम-1, बैटरी-3,युपीएस, एक की बोर्ड, एक माउस और मिलेनियम कम्पनी द्वारा प्रदत्त स्मार्टक्लास से एक प्रोजेक्टर,साउंड सिस्टम , 3-बेटरी, मॉनिटर-1, 1 कीबोर्ड, 1 माउस की चोरी हुई है. अनुमानित कीमत करीब 4 लाख से अधिक है. इससे पूर्व भी इसी विद्यालय मे आइसीटी कक्षा के सम्पूर्ण आईटम्स की चोरी हो चुकी थी. तत्कालीन थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय जांच के बाद चोरी गए कंप्यूटर आदि के साथ अपराधियों की गिरफ्तारी में सफल रहे थे. विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापक कुमार रणधीर के अनुसार वर्ष 2018 से अब तक विद्यालय में सात बार चोरी हो चुकी है. इससे पूर्व 24.07.2018, 22.01. 2020, 08 06 2020, 09 04 2021, 15 01 2022, 28 08.2023 को विद्यालय में चोरी हो चुकी है. प्राथमिकी रामगढ़ थाने में पहले भी दर्ज करायी थी. उन्होंने बताया की सोमवार की सुबह जब विद्यालय पहुंचे तो चोरी की घटना का पता चला. इसके बाद उन्होंने रामगढ़ थाना को इसकी सुचना दी. सूचना पाते ही रामगढ़ पुलिस पहुंची. छानबीन की. प्रधानाध्यापक ने बताया की इससे पूर्व भी आईसीटी के सभी उपकरणों की चोरी हुई थी. जिसे पुलिस ने बरामद किया था. क्या कहते हैं थाना प्रभारी उत्क्रमित उच्च विद्यालय डांडो- केंदो में चोरी की शिकायत थाने में दी गयी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. जांच कर रही है. इससे पूर्व भी चोरी का सामान पुलिस बरामद कर अपराधियों को गिरफ्तार कर चुकी है. इस बार भी अपराधियों का पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जायेगा. मनीष कुमार,थाना प्रभारी, रामगढ़.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है