19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शिल्पियों को स्वरोजगार से जोड़ कर आय बढ़ाने पर दिया जोर

जनमत शोध संस्थान के सहयोग से प्रशिक्षण जामा के चिकिनियां पंचायत अंतर्गत लकरजोरिया गांव में दिया गया.

जादोपटिया पेंटिंग पर लकरजोरिया में प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ संवाददाता, दुमका झारखंड सरकार के मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्यम बोर्ड की ओर से छोटानागपुर क्राफ्ट डेवलपमेंट सोसाइटी सीसीडीएस रांची के तत्वावधान में 25 दिवसीय जादोपटिया पेंटिंग प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ किया गया. जनमत शोध संस्थान के सहयोग से प्रशिक्षण जामा के चिकिनियां पंचायत अंतर्गत लकरजोरिया गांव में दिया गया. शुभारंभ करते हुए जिला उद्यमी समन्वयक विनय रंजन ने कहा कि मुख्यमंत्री लघु एवं कुटीर उद्योग बोर्ड की ओर से आयोजित यह प्रशिक्षण कौशल उन्नयन योजना के तहत संचालित है. इसका उद्देश्य शिल्पियों और उनके पारंपरिक क्राफ्ट को बढ़ावा देना है, ताकि उन्हें स्वरोजगार से जोड़ कर आय में वृद्धि सुनिश्चित की जा सके. उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण के बाद भी शिल्पियों को ऑर्डर उपलब्ध कराकर उत्पादन कार्य जारी रखने की व्यवस्था की जायेगी. प्रखंड उद्यमी समन्वयक जामा जयप्रकाश प्रसाद ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि जामा के हस्तशिल्पियों को सरकार की हस्तशिल्प विकास योजनाओं का सीधा लाभ मिल सके. महिलाओं को स्वरोजगार उपलब्ध कराना और उनके कौशल को निखारना इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है. यह आयोजन उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है. कार्यशाला की अध्यक्षता चिकनियां पंचायत के मुखिया संतोष पुजहर ने की और संचालन जनमत की प्रोग्राम कॉर्डिनेटर प्रभा सोरेन ने किया. मुखिया संतोष पुजहर ने कहा कि हमारे पंचायत में यह प्रशिक्षण आयोजित होना गर्व की बात है. पंचायत की ओर से हर संभव सहयोग दिया जाएगा. वहीं जादोपटिया प्रशिक्षक निशा सोरेन ने कहा कि संस्था ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसे पूरे मन से पूरा करते हुए महिला प्रशिक्षणार्थियों को उच्च स्तर का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा. जनमत के सचिव अशोक सिंह ने बताया कि सीसीडीएस द्वारा आयोजित इस प्रशिक्षण में 20 महिला प्रतिभागी शामिल हैं, जो पहले से आर्ट एंड क्राफ्ट कार्य से जुड़ी रही हैं. उम्मीद है कि इस प्रशिक्षण से उनकी क्षमता बढ़ेगी और वे वैल्यू एडिशन के साथ नई किस्म की हस्तशिल्प सामग्रियों का निर्माण कर सकेंगी. उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कुटीर उद्योग बोर्ड के प्रखंड उद्यमी समन्वयक रामगढ़ विन्सेंट चौड़े, जनमत कार्यकर्ता पुलिस सोरेन सहित बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाएं, पुरुष तथा संस्था के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel