दलाही (मसलिया). प्रखंड क्षेत्र के नयाडीह पंचायत अंतर्गत उपरबंधा गांव में पिछले एक सप्ताह से बिजली की समस्या बनी हुई है. हाल में हुई थंडरिंग से गांव में स्थापित 25 केवीए का ट्रांसफॉर्मर जल गया, जिससे गांव में बिजली ठप पड़ी है. लोग मोबाइल चार्ज करने के लिए दूसरे गांव के चिर-परिचिताें पर निर्भर हैं. शाम ढलते ही गांव में अंधेरा पसर जाता है. घरेलू कामों से लेकर बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है. ग्रामीणों ने बताया कि, बिजली विभाग के एइ को आवेदन देकर अविलंब नया ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है कि, यदि समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

