रानीश्वर. पाथरा मुस्लिम टोला में बिजली का पुराना जर्जर रेलपोल सड़क की ओर झुका हुआ है. कभी भी सड़क पर गिर जाने से बड़ा हादसा हो सकता है. पोल के झुकने से विभाग बेपरवाह बना दिख रहा है. बिजली का पुराना पोल जर्जर स्थिति में है. जंग लग जाने से रेलपोल सड़क की ओर झुका हुआ है. आंधी से कभी भी सड़क पर गिर जाने से बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई है. रेलपोल पर बिजली का नंगा तार झूल रहा है. जहां पर रेलपोल झुका हुआ है, उसके आसपास दो स्कूल है. एक उत्क्रमित मध्य विद्यालय पाथरा उर्दू तथा दूसरा मदरसा स्कूल है. पाथरा गांव की सड़क पर हमेशा लोगों का आना-जाना लगा रहता है. ग्रामीण लालू शेख ने बताया कि यह रेलपोल करीब सात-आठ महीने से सड़क की ओर झुका हुआ है. बिजली मिस्त्रियों को कहने के बावजूद कोई पहल विभाग की ओर से नहीं किया गया है. ग्रामीण शेख रियाज ने बताया कि समय रहते हुए विभाग को संज्ञान लेते हुए पहल करनी चाहिए. पुराना जर्जर रेलपोल को हटा कर नया खंभा गाड़ना चाहिए, ताकि हादसा होने से बचा जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है