19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वृद्ध महिला की मौत, पुत्र व बहू गंभीर रूप से घायल

नोनीहाट-हंसडीहा मुख्य पथ पर मुरको पुल की रेलिंग से टकरायी कार

नोनीहाट. दुमका-भागलपुर मुख्य पथ पर नोनीहाट के चंद्रदीप पेट्रोल पंप के पास मुरको पुल की रेलिंग से टकराकर सोमवार दोपहर करीब 3 बजे कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. हादसे में कार सवार 65 वर्षीय महिला की मौत हो गयी, जबकि उनका पुत्र और बहू गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतका की पहचान गोड्डा जिला के मथुरापुर निवासी जयमंती देवी के रूप में हुई है, उनके पुत्र अनिल कपूर मांझी और पुत्रवधू का इलाज दुमका के पीजेएमसीएच में चल रहा है. जानकारी के मुताबिक दंपती अपनी मां के साथ मथुरापुर से दुमका आ रहे थे. नोनीहाट के चंद्रदीप में मृतका की बेटी की शादी स्थानीय चिकित्सक अजय कुमार से हुई है, जहां कुछ देर रुककर वे दुमका के लिए निकले. पुल के समीप कार अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकरा गयी. कार स्वयं अनिल चला रहे थे. टक्कर इतनी भीषण थी कि जयमंती देवी की मौके पर ही मौत हो गयी. ग्रामीणों ने घायलों को तत्काल दुमका भेजा, जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. घायलों को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. घटना के बाद सड़क पर कुछ देर के लिए जाम लग गया, जिसे पुलिस ने पहुंचकर हटवाया और कार को जब्त कर लिया. बॉक्स हाइवा की टक्कर से टेंपो क्षतिग्रस्त, ग्रामीणों ने किया जाम काठीकुंड. दुमका-पाकुड़ मुख्य पथ पर नकटी गांव के पास सोमवार को हाइवा ने पीछे से टेंपो में टक्कर मार दी, जिससे टेम्पू पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयी. सवार यात्री बाल-बाल बच गये. घटना के बाद चालक और ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग पर करीब एक घंटे तक सड़क जाम रखा. पुलिस हस्तक्षेप के बाद हाइवा चालक ने क्षतिपूर्ति का आश्वासन दिया, तब जाम हटा. पुआल लोड ट्रक और टोटो की टक्कर, चालक घायल रानेश्वर. आसनबनी पेट्रोल पंप के पास तीखे मोड़ पर पुआल लोड ट्रक और टोटो की सीधी टक्कर में टोटो चालक घायल हो गया. ग्रामीण डॉक्टर के पास उसका इलाज चल रहा है. यह मोड़ पहले से डेंजर स्पॉट माना जाता है. हाल ही में यहां ट्रक और बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई थी. ग्रामीणों ने यहां पुलिस बैरिकेडिंग लगाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel