10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वाहन के धक्के से वृद्ध की मौत, ग्रामीणों ने किया मुख्य मार्ग जाम

दुमका-भागलपुर रोड पर फिर रफ्तार का कहर. मंगलवार की तरह बुधवार को भी हादसे में एक बुजुर्ग की जान चली गयी.

नोनीहाट. दुमका-भागलपुर मुख्य मार्ग पर दूसरे दिन भी हंसडीहा थाना क्षेत्र में रफ्तार का कहर देखने को मिला. मंगलवार की तरह बुधवार को भी हादसे में एक बुजुर्ग की जान चली गयी. इस बार हादसा मुरको पुल के पास हुई, जिसमें 55 वर्षीय व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत हो गयी. मृतक की पहचान नारायण सोरेन के रूप में हुई, जो रामगढ़ प्रखंड के लतबेरवा पंचायत अंतर्गत गरडी गांव के निवासी थे. मिली जानकारी के अनुसार, नारायण सोरेन अपने घर से साइकिल पर सवार होकर दुमका कोर्ट जा रहे थे. मुरको पुल के पास ओवरटेक करते हुए एक अज्ञात वाहन ने उन्हें ठोकर मार दी, जिससे घटनास्थल पर उनकी मौत हो गयी. घटना की खबर मिलते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने दुमका-भागलपुर मार्ग को सुबह 9:00 बजे से 11:00 बजे तक जाम कर दिया. हंसडीहा थाना को घटना की जानकारी हुई तो हंसडीहा थाना प्रभारी ताराकांत यादव अपने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तथा परिजनों को काफी समझा-बुझाकर सड़क पर वाहनाें का आवागमन पुन:बहाल कराया. थाना प्रभारी ने ग्रामीणों को ””””हिट एंड रन”””” मामलों में मिलने वाले सरकारी मुआवजे के प्रावधानों की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की ””””हिट एंड रन पीड़ित मुआवजा योजना के तहत मृतक के परिजनों को दो लाख रुपये तक का मुआवजा दिए जाने का प्रावधान है. उन्होंने स्पष्ट किया कि कागजी प्रक्रिया के तहत पोस्टमार्टम के बाद तुरंत राहत कोष से तत्काल 20,000 रुपये की सहायता राशि परिजनों को दी जाएगी, जबकि शेष राशि आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी होने के उपरांत सीधे बैंक खाते में हस्तांतरित कर दी जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel