तीन ने जेआरएफ, एक नेट और चार ने पीएचडी में नामांकन के लिए प्राप्त की अर्हता संवाददाता, दुमका इस बार के यूजीसी नेट की परीक्षा में स्नातकोत्तर संताली विभाग में दुमका के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया है. एक साथ आठ छात्रों ने नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है, जिसमें सत्र 2022-24 के जितेश टुडू, संजय एक्समस हेंब्रम और प्रीतम मुर्मू ने जेआरएफ के लिए क्वालीफाई किया है, जबकि पुष्पा मुर्मू ने असिस्टेंट प्रोफेसर एवं पीएचडी में नामांकन के लिए नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है. वहीं, सत्र 2023-25 की बात करें तो देवलाल मुर्मू, कुलदीप सोरेन, सचिन कुमार सोरेन और मिरूनी हांसदा ने पीएचडी में नामांकन के लिए नेट की परीक्षा उत्तीर्ण की है. छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय अपने शिक्षक डॉ. सुशील टुडू, डॉ. शर्मिला सोरेन, डॉ. निर्मल मुर्मू, डॉ. अमित मुर्मू, एसपी कॉलेज दुमका के शिक्षक डॉ. होलिका कुमारी मरांडी तथा प्रो. सनातन मुर्मू को दिया है. छात्रों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि कड़ी मेहनत, सतत प्रयास और निर्धारित लक्ष्य ही सफलता का मूल मंत्र हैं. इस संबंध में विभागाध्यक्ष डॉ. सुशील टुडू ने कहा कि विभाग में सिलेबस की पढ़ाई के साथ-साथ हम सभी दिशाओं में छात्रों की सफलता का मार्गदर्शन नियमित रूप से करते रहते हैं. इसी का परिणाम है कि इस बार संताली विभाग के सर्वाधिक छात्रों ने नेट की परीक्षा में सफलता प्राप्त की है. केवल यही नहीं, हमारे विभाग के छात्र-छात्राएं सभी दिशाओं में आगे बढ़ रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है