14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैंगरेप का प्रयास विरोध में लोगों ने किया प्रदर्शन, कड़ी सजा दिलाने की मांग

सभी आरोपी युवकों की अविलंब गिरफ्तारी और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग

सरैयाहाट. अगवा कर गैंगरेप करने का प्रयास की घटना की जानकारी सोमवार को लोगों को हुई, तो स्थानीय लोग भारी संख्या में एकत्रित हो गये और प्रदर्शन करने लगे. सभी आरोपी युवकों की अविलंब गिरफ्तारी और उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहे थे. पुलिस ने मामले को संभाल लिया. प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत किया गया. मामला दो समुदाय के बीच रहने से प्रशासन भी फूंक-फूंक कर कदम रख रही है. घटना के संबंध में जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार, रविवार की रात प्रतिमा विसर्जन के बाद जब परिजन घर पहुंचे तो बच्ची को नहीं देख, इधर-उधर खोजने लगे. बाद में पता चला कि पड़ोस के अजमेर शेख के घर से चिल्लाने की आवाज सुनाई पड़ रही है. वहां जाने पर बच्ची मिली, लेकिन वह बदहवास स्थिति में थी. वह डरी सहमी हुई थी.वहां पड़ोस के कुछ लड़के थे. पुलिस कर रही गांव में कैंप बहरहाल गांव में पुलिस कैंप कर रही है. घटना को लेकर एसडीपीओ जरमुंडी अमित कुमार कश्यप, बीडीओ महेश्वरी यादव, सीओ राहुल कुमार शानू,थाना प्रभारी सरैयाहाट ताराचंद्र,थाना प्रभारी हंसडीहा प्रकाश सिंह, तालझारी थाना प्रभारी अजीत यादव, जरमुंडी थाना प्रभारी श्यामानंद मंडल तथा हंसडीहा सर्किल इंस्पेक्टर कैंप कर स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं. किसी भी स्थिति से निबटने के लिए रैपिड एक्शन फोर्स, क्यूआरटी की टीम को तैनात किया गया है. पुलिस ने कांड संख्या 121/24 में बीएनएस की धारा 70(2) 162,64,75 व पॉस्को एक्ट की धारा 8/18 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है. कोट

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें