16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दुमका में पति-पत्नी विवाद का हुआ ऐसा दर्दनाक अंत, दिल दहला देने वाली घटना के बाद पूरे गांव में मातम

Dumka Murder News: Dumka Murder News: दुमका जिले में एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को सन्न कर दिया है. एक ही परिवार के 4 लोगों के शव बरामद होने से लोग मर्माहत हैं. मृतक के पिता ने बताया है कि उसके बेटे की पत्नी से रात में किसी बात पर विवाद हुआ था. सुबह पति-पत्नी और 2 बच्चों के शव बरामद हुए. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Dumka Murder News| हंसडीहा (दुमका) : दुमका जिले के हंसडीहा प्रखंड में पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद हुई दिल दहला देने वाली घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है. घटना बरदेही गांव की है. शनिवार की रात यह पारिवारिक त्रासदी हुई, जिसका पता रविवार को चला. घरेलू विवाद में पति ने पहले पत्नी और 2 मासूमों की हत्या कर दी. फिर खुद भी फांसी के फंदे से झूल गया. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. गांव में मातम पसर गया.

मृतकों की पहचान

मृतकों के नामउम्ररिश्ता
बीरेंद्र मांझी30 वर्षपति
आरती कुमारी24 वर्षपत्नी
रूही4 वर्षपुत्री
विराज कुमार2 वर्षपुत्र

एक दिन पहले ही मायके से पत्नी को लाया था घर

आरती कुमारी का मायका देवघर जिले के पालाजोरी में है. बीरेंद्र मांझी शनिवार को ही पत्नी और दोनों बच्चों को मायके से अपने गांव बरदेही लेकर आया था. परिवार के अनुसार, छोटे बेटे विराज के दिल में छेद था. उसके इलाज के लिए उसे वेल्लोर ले जाने की तैयारी चल रही थी.

Dumka Murder News: रात में विवाद, सुबह मिली 4 लाशें

मृतक के पिता मनोज मांझी ने बताया कि रात में पति-पत्नी के बीच किसी बात पर विवाद हुआ था. आशंका जतायी जा रही है कि इसी गुस्से में बीरेंद्र ने पहले पत्नी आरती की हत्या कर दी. फिर दोनों बच्चों को भी मौत के घाट उतार दिया. अंत में खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस जांच में जुटी, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा

घटना की सूचना मिलने पर हंसडीहा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है कि विवाद की असली वजह क्या थी.

Dumka Murder News Hansdiha
इसी घर में एक शख्स ने पत्नी और 2 बच्चों की हत्या कर दी. फोटो : प्रभात खबर

गांव में शोक और सन्नाटा

एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत से बरदेही गांव में मातम का माहौल है. स्थानीय लोग इसे हाल के वर्षों की सबसे दर्दनाक और हृदयविदारक पारिवारिक घटना बता रहे हैं. हर कोई इस घटना से स्तब्ध और व्यथित है.

इसे भी पढ़ें

झामुमो के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष का निधन, कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि

इंटर के चयनित 26 मेधावी छात्र-छात्राएं शैक्षणिक एक्सपोजर विजिट के लिए जायेंगे मुंबई

दुमका में दिल दहला देने वाली वारदात: वृद्ध दंपति की घर में घुसकर निर्मम हत्या

सनकी प्रेमी बना हत्यारा! प्रेमिका के घर घुस अंधाधुन सबको मारा, मां-बाप की मौत, बहनें घायल

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel