Table of Contents
Dumka Murder News| हंसडीहा (दुमका) : दुमका जिले के हंसडीहा प्रखंड में पति-पत्नी के बीच हुए विवाद के बाद हुई दिल दहला देने वाली घटना से पूरे गांव में मातम पसर गया है. घटना बरदेही गांव की है. शनिवार की रात यह पारिवारिक त्रासदी हुई, जिसका पता रविवार को चला. घरेलू विवाद में पति ने पहले पत्नी और 2 मासूमों की हत्या कर दी. फिर खुद भी फांसी के फंदे से झूल गया. घटना की जानकारी मिलते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी. गांव में मातम पसर गया.
मृतकों की पहचान
| मृतकों के नाम | उम्र | रिश्ता |
|---|---|---|
| बीरेंद्र मांझी | 30 वर्ष | पति |
| आरती कुमारी | 24 वर्ष | पत्नी |
| रूही | 4 वर्ष | पुत्री |
| विराज कुमार | 2 वर्ष | पुत्र |
एक दिन पहले ही मायके से पत्नी को लाया था घर
आरती कुमारी का मायका देवघर जिले के पालाजोरी में है. बीरेंद्र मांझी शनिवार को ही पत्नी और दोनों बच्चों को मायके से अपने गांव बरदेही लेकर आया था. परिवार के अनुसार, छोटे बेटे विराज के दिल में छेद था. उसके इलाज के लिए उसे वेल्लोर ले जाने की तैयारी चल रही थी.
Dumka Murder News: रात में विवाद, सुबह मिली 4 लाशें
मृतक के पिता मनोज मांझी ने बताया कि रात में पति-पत्नी के बीच किसी बात पर विवाद हुआ था. आशंका जतायी जा रही है कि इसी गुस्से में बीरेंद्र ने पहले पत्नी आरती की हत्या कर दी. फिर दोनों बच्चों को भी मौत के घाट उतार दिया. अंत में खुद फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पुलिस जांच में जुटी, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना की सूचना मिलने पर हंसडीहा पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की गंभीरता को देखते हुए विभिन्न पहलुओं से जांच कर रही है कि विवाद की असली वजह क्या थी.

गांव में शोक और सन्नाटा
एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत से बरदेही गांव में मातम का माहौल है. स्थानीय लोग इसे हाल के वर्षों की सबसे दर्दनाक और हृदयविदारक पारिवारिक घटना बता रहे हैं. हर कोई इस घटना से स्तब्ध और व्यथित है.
इसे भी पढ़ें
झामुमो के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष का निधन, कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि
इंटर के चयनित 26 मेधावी छात्र-छात्राएं शैक्षणिक एक्सपोजर विजिट के लिए जायेंगे मुंबई
दुमका में दिल दहला देने वाली वारदात: वृद्ध दंपति की घर में घुसकर निर्मम हत्या
सनकी प्रेमी बना हत्यारा! प्रेमिका के घर घुस अंधाधुन सबको मारा, मां-बाप की मौत, बहनें घायल

