काठीकुंड. आदिवासी क्लब काठीकुंड द्वारा आयोजित तीन दिवसीय जादू सोरेन मेमोरियल फुटबॉल चैंपियनशिप का समापन स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नकटी खेल मैदान में हुआ. फाइनल मुकाबला एफसी छोकरा दुमदुमा और एफसी सारजेम बागान के बीच खेला गया. सीधे मुकाबले में दोनों टीम 2- 2 गोल के साथ बराबरी पर रही. रोमांचक मैच का निर्णय पेनल्टी शूटआउट से हुआ, जिसमें दुमदुमा ने एक गोल दागकर खिताब अपने नाम किया. विजेता टीम एफसी छोकरा दुमदुमा को दुमका सांसद नलिन सोरेन ने 50 हजार रुपये नकदी व शानदार ट्रॉफी प्रदान की गयी. उपविजेता एफसी सारजेम बागान को विधायक आलोक कुमार सोरेन ने 30 हजार रुपये नकद और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया. तीसरे स्थान पर रही रिगल मैदान, दुमका की टीम को जिला परिषद अध्यक्ष जॉयस बेसरा ने 10 हजार रुपये की राशि सौंपी. चौथे सेमीफाइनलिस्ट एफसी डाकोडीह को जादू सोरेन के परिवार की ओर से ग्राम प्रधान सह सांसद प्रतिनिधि जोन सोरेन, सनातन सोरेन और प्रवीर सोरेन द्वारा इनामी पारितोषिक दिया गया. फाइनल के मैन ऑफ द मैच सारजेम बागान के जर्सी नंबर-8 के खिलाड़ी विकास मुर्मू रहे. उन्हें जेएमएम प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल जब्बार ने सम्मानित किया. मैच से पूर्व दिशोम गुरु और जादू सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया. इसके बाद विधायक व थाना प्रभारी ने किक मारकर समापन मुकाबले का आगाज कराया था. फाइनल मुकाबले के दौरान नकटी खेल मैदान में हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद रहे. युवाओं और महिलाओं का उत्साह देखते ही बन रहा था. मौके पर जेएमएम के वरिष्ठ कार्यकर्ता गौरीशंकर भगत, मानवेल मुर्मू, रोशन मुर्मू, जीवनेश सोरेन, विमल सोरेन, सिमोन टुडू, बालकिशोर, सूरज समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

