19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान खेत से बुजुर्ग महिला का शव बरामद

गोपीकांदर पुलिस ने दुर्गापुर व रांगा मिशन के समीप

गोपीकांदर. गोपीकांदर पुलिस ने दुर्गापुर व रांगा मिशन के समीप धान खेत से बुजुर्ग महिला का शव बरामद किया. शव पीठ के बल में लेटा हुआ पाया गया. शव की पहचान इसी गोपीकांदर थाना क्षेत्र स्थित रांगा मिशन नीचे टोला के समीप की रहनेवाली बालेश्वरी टुडू के रूप में हुई है. बालेश्वरी टुडू के पुत्र रामलाल मरांडी व अर्जुन मरांडी ने बताया कि शनिवार को दुर्गापुर गांव में एक लड़के की बीमारी से मृत्यु हो गयी थी. उन्हीं के अंतिम संस्कार में मिट्टी देने के लिए मेरी मां गई हुई थी. मिट्टी देने के बाद शराब पीकर वापस घर नहीं आई. काफी खोजने के बाद भी मां का कहीं पता नहीं चला. सोमवार सुबह गाय- बैल बगाली के लिए ले जा रहे लोगों ने बुजुर्ग महिला का शव धान खेत में दिखाई देने से गांव में जाकर लोगों को जानकारी दी. गांव के लोगों ने गोपीकांदर थाना में शव मिलने की सूचना देने पर पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर बुजुर्ग महिला का शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दुमका भेजा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें