दुमका. उपायुक्त अभिजीत सिन्हा द्वारा सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिए गए निर्देशों का अनुपालन जिला परिवहन कार्यालय तथा सभी थाना द्वारा शुरू कर दिया गया है. बैठक में उपलब्ध कराए गए ब्रेथ एनालाइजर के माध्यम से प्रतिदिन वाहन चालकों की जांच की जा रही है. उक्त क्रम में जामा थाना तथा हंसडीहा थाना द्वारा शराब का सेवन कर वाहन चालन करते हुए पकड़े गए वाहन चालकों से जिला परिवहन कार्यालय, दुमका द्वारा जुर्माना राशि वसूली के साथ-साथ उनका लाइसेंस भी सस्पेंड कर दिया गया है. इस प्रकार विगत चार दिनों में कुल 05 वाहन चालकों का लाइसेंस निलंबित किया गया है तथा साथ ही चेतावनी दी गयी है कि यदि इस प्रकार की पुनरावृत्ति की जाती है तो उनका लाइसेंस हमेशा के लिए रद्द कर दिया जाएगा. उपायुक्त के निर्देशानुसार वाहनों की जांच जिला परिवहन पदाधिकारी तथा सभी मोटर वाहन इंस्पेक्टर द्वारा भी की जा रही है, जहां वाहनों के परमिट, ओवरलोडिंग तथा प्रदूषण मानकों के पालन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है. मानकों और नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों से जुर्माना वसूली भी लगातार किया जा रहा है. नवंबर माह में 15 लाख रुपए से ज्यादा की जुर्माना राशि वसूल की जा चुकी है, जबकि लगभग 500000 से ज्यादा की राशि का ऑनलाइन चालान भी निर्गत किया गया है. जिन वाहनों का ऑनलाइन चालान निर्गत किया जाता है उन्हें ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से जुर्माना राशि की अदायगी करनी होती है, अन्यथा जुर्माना राशि अदा नहीं करने की स्थिति में उन वाहनों को ब्लैक लिस्ट करने की प्रक्रिया अपनायी जाएगी. साथ ही उपायुक्त द्वारा जिला के सभी दो पहिया वाहन चालकों से यह भी अपील की गयी है कि वे लाइसेंस के साथ-साथ वाहन के सभी कागजात के साथ हेलमेट का प्रयोग करते हुए ही वाहनों का परिचालन करें ताकि दुर्घटना की स्थिति में जान-माल के हानि से बचा जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

