12.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संताली सिनेमा पर शोध के लिए डॉ सनोज को आइसीएसएसआर का मिला अनुदान

अंग्रेजी विभाग में सहायक प्राध्यापक डॉ सनोज स्टीफन हेंब्रम को भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद यानी आइसीएसएसआर नयी दिल्ली द्वारा महत्वपूर्ण लघु शोध परियोजना प्रदान की गयी है.

दुमका. सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका से संबद्ध संताल परगना कॉलेज के अंग्रेजी विभाग में सहायक प्राध्यापक डॉ सनोज स्टीफन हेंब्रम को भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद यानी आइसीएसएसआर नयी दिल्ली द्वारा महत्वपूर्ण लघु शोध परियोजना प्रदान की गयी है. यह विश्वविद्यालय के लिए बड़ी उपलब्धि है, जो शोध और विकास के क्षेत्र में योगदान करेगी. परियोजना का शीर्षक है: ””””रिफ्लेक्शंस ऑन इंडिजिनस मीडिया एंड सिनेमा, एक्सप्लोरिंग द कल्चरल, इकनॉमिक एंड पॉलिटिकल सिग्निफिकेंस ऑफ संताली फिल्म्स””””. परियोजना का उद्देश्य संताली सिनेमा और मीडिया के माध्यम से संताल जैसे इंडिजिनस समुदायों के सांस्कृतिक, आर्थिक और राजनीतिक पहलुओं को समझना है. यह शोध न केवल स्थानीय संस्कृति और समाज की गहरी परतों को उजागर करेगा, बल्कि वैश्विक संदर्भ में इंडिजिनस मीडिया की भूमिका और प्रभाव को भी रेखांकित करेगा. परियोजना एसकेएमयू के शोध व विकास प्रयासों को एक नयी दिशा देगी. विश्वविद्यालय की अकादमिक उपलब्धियों में एक और मिल का पत्थर साबित होगा. ऐसे शोध कार्य छात्रों, शोधकर्ताओं और समाज के लिए नयी दृष्ट और संभावनाएं उत्पन्न करते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel