दुमका नगर. सिविल सोसायटी, पटेल सेवा संघ और सरदार भागवत राउत मंच के संयुक्त तत्वावधान में सिविल सोसायटी के अध्यक्ष राधेश्याम वर्मा की अध्यक्षता में पटेल स्मारक स्थल पर भारत की दो महान विभूतियों देशरत्न भारत रत्न भारतीय गणतंत्र के प्रथम राष्ट्रपति और संविधान सभा के प्रथम अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद और महान स्वतंत्रता सेनानी खुदीराम बोस, जो अंग्रेजी सरकार के अत्याचार के विरोध में मुजफ्फरपुर के बमकांड में फांसी पर चढ़ गये थे, की जयंती का आयोजन किया गया और साथ ही 1971 के भारत पाकिस्तान युद्ध के महान सेनानी परमवीर चक्र विजेता लांस नायक अल्बर्ट एक्का की पुण्यतिथि पर उन्हें भी श्रद्धासुमन अर्पित किया गया. इस आयोजन में विविध सचिव संदीप कुमार जय बमबम के साथ उपाध्यक्ष मनोज कुमार घोष, वरीय सदस्य कुंदन झा, भवानी शंकर प्रसाद, अरुण सिन्हा, विनोद कुमार राउत, अनिकेत झा, रिंकु मंडल, अजय कुमार, नंदकिशोर राउत एवं मसलिया प्लस टू हाईस्कूल की छात्राएं उपस्थित थे. वहीं मौके पर अरुण कुमार सिन्हा द्वारा इनके जीवन और संदेशों पर प्रकाश डाला गया एवं आने वाली पीढ़ियों को इनके बताए गए मार्ग पर चलने की अपील भी की गयी. वहीं कांग्रेस भवन में जिलाध्यक्ष स्टीफन मरांडी के नेतृत्व में डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनायी गयी. इस अवसर डॉ राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर सभी कांग्रेसियों ने पुष्पमाला अर्पित कर उन्हें विनम्र नमन तथा श्रद्धांजलि अर्पित किया. मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि डॉ राजेंद्र प्रसाद का जीवन सादगी, ईमानदारी और देशसेवा का आदर्श है. उन्होंने कार्यकर्ताओं से उनके आदर्शों पर चलते हुए राष्ट्रनिर्माण में योगदान देने की अपील की. इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ कांग्रेस नेता मनोज अम्बष्ट, महेश राम चंद्रवंशी, महबूब आलम, नगर अध्यक्ष अलीमाम, टिंकू, सुनील किस्कू, नवल हांसदा, हारून, पवन मोहाली, मो तैयब, सुभाष रावत, विक्की खान, सुबंधु चौधरी आदि कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

