संवाददाता, दुमका. सिदो कान्हु मुर्मू विश्वविद्यालय में बुधवार को डॉ. राजीव कुमार को कुलपति का विशेष कार्य पदाधिकारी (ओएसडी) नियुक्त किया गया है. यह जानकारी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो कुनुल कंदीर के निर्देश पर रजिस्ट्रार डॉ. राजीव रंजन शर्मा द्वारा जारी एक अधिसूचना में दी गई है. अधिसूचना के अनुसार, डॉ. कुमार को अगले आदेश तक ओएसडी के रूप में कार्यभार सौंपा गया है. वर्तमान में, वे विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर अंग्रेजी विभाग में सह-प्राध्यापक हैं और साथ ही विश्वविद्यालय के प्रॉक्टर की जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं. डॉ. कुमार विवि प्रशासन में अनुभवी अधिकारी माने जाते हैं और उन्होंने पूर्व में विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार, वित्त पदाधिकारी सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है. उनके लगभग 20 वर्षों की प्रशासनिक अनुभव के चलते उनकी नियुक्ति से प्रशासनिक कार्यों को गति मिलने की उम्मीद जतायी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

