प्रतिनिधि, रामगढ़ प्रखंड के विभिन्न ग्रामों में दुर्गापूजा को शांति और सौहार्दपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए सोमवार को रामगढ़ थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई. पुलिस निरीक्षक दयानंद साह ने सभी पूजा समितियों को अपने स्वयंसेवकों की सूची मोबाइल नंबर सहित थाना में जमा कराने का निर्देश दिया. उन्होंने पंडालों में सीसीटीवी कैमरा लगाने की सलाह भी दी, ताकि शरारती तत्वों पर रोक लग सके. थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि रामगढ़, गम्हरिया हाट, महुबना और भालसुमर में लाइसेंस प्राप्त पूजा समितियां हैं, जबकि अन्य जगहों पर लाइसेंस नहीं है. चारों लाइसेंसी समितियों को लाइसेंस की फोटो कापी थाना में जमा कराने का निर्देश दिया गया. बैठक में सुरक्षा के लिए पंडालों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात करने और मेले में भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया. बीडीओ कमलेंद्र कुमार सिन्हा ने सोशल मीडिया पर गलत सूचना फैलाने से बचने का अनुरोध किया. सभी पूजा समितियों को आग्रह किया गया कि वे थाना प्रभारी के संपर्क में रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

