दुमका, साहिबगंज और पाकुड़ जिले के चयनित प्रतिभागी लेंगे भाग देवघर, गोड्डा व जामताड़ा के प्रतिभागी 21-22 को देवघर में लेंगे हिस्सा संवाददाता, दुमका भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के दिशा निर्देश पर युवा संसद 2025 कार्यक्रम के निमित्त दुमका, साहिबगंज और पाकुड़ जिला के लिए नोडल जिला दुमका का चयन हुआ है. इसके लिए सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय परिसर में 23-24 मार्च को कार्यक्रम होना है. एनएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ धनंजय कुमार मिश्र ने बताया कि वैसे प्रतिभागी, जिन्होंने माई भारत पोर्टल पर पंजीयन कराया है. संबंधित युवा संसद में हिस्सा लेने के लिए वीडियो 16 मार्च तक अपलोड कर दिया है, उनमें से 150 युवाओं को जिलास्तरीय युवा संसद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मेल भेजा जा रहा है. चयनित युवा ”एक देश, एक चुनाव” विषय पर विचार व्यक्त करेंगे. दुमका नोडल से राज्य स्तरीय कार्यक्रम के लिए 10 प्रतिभागी का चयन उनकी अभिव्यक्ति के आधार पर किया जायेगा. कार्यक्रम के नोडल अधिकारी के रूप में राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ धनंजय कुमार मिश्र व युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र दुमका कुश कुमार मंत्रालय द्वारा मनोनीत किये गये हैं. इधर, देवघर में आरडी बाजला काॅलेज के नोडल सेंटर में देवघर, गोड्डा व जामताड़ा जिले के चयनित प्रतिभागी 21-22 मार्च को जिलास्तरीय युवा संसद कार्यक्रम में भाग लेंगे. युवा संसद की स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा चयन के लिए छह अलग-अलग बिंदुओं का पालन किया गया. इसमें विषय की प्रासंगिकता, स्पष्टता और संरचना, मौखिक संचार और हाव भाव, नवाचार और रचनात्मकता, भाषा शैली और प्रवाह तथा समय का अनुपालन तय था सभी पर अलग-अलग अंक निर्धारित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है