10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

21 सितंबर को होगा आंगनबाड़ी कर्मियों का जिला सम्मेलन, तैयारी शुरू

झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी कर्मचारी पोषण सखी संघ की जिलास्तरीय बैठक रविवार को मैन्युअल मुर्मू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रदेश संरक्षक विजय कुमार दास मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे.

संवाददाता, दुमका झारखंड प्रदेश आंगनबाड़ी कर्मचारी पोषण सखी संघ की जिलास्तरीय बैठक रविवार को मैन्युअल मुर्मू की अध्यक्षता में हुई. बैठक में प्रदेश संरक्षक विजय कुमार दास मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा पोषण सखियों की सेवा बहाल करना सराहनीय कदम है, जिससे हजारों परिवारों को स्थिरता और सम्मान मिलेगा. उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, स्थानीय विधायक बसंत सोरेन, कल्पना सोरेन, लुईस मरांडी और आलोक सोरेन सहित सभी जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार जताया. विजय कुमार दास ने समान काम के लिए समान वेतन की मांग उठाते हुए कहा कि पोषण सखियों को 18,000 रुपये मानदेय मिलना चाहिए, ताकि उनके परिवार को आर्थिक मजबूती मिले. प्रदेश अध्यक्ष मैन्युअल मुर्मू ने कहा कि सरकार ने मानदेय वृद्धि की घोषणा की थी, लेकिन इसे लागू नहीं किया गया है. उन्होंने सरकार से तत्काल प्रभाव से इसे लागू करने की अपील की. बैठक में निर्णय लिया गया कि 21 सितंबर को जिला सम्मेलन आयोजित होगा, जिसमें सभी पोषण सखियां अपनी मांगों को लेकर सामूहिक रणनीति तय करेंगी. पांच सूत्री मांगों में घोषित मानदेय लागू करना, ड्रेस कोड, 18,000 रुपये मानदेय, 25% आरक्षण और सेविका नियुक्ति में 10% आरक्षण. साथ ही बीमा योजना से जोड़ने व कार्य के लिए मोबाइल, वजन मशीन और उपकरण उपलब्ध कराने की भी मांग की गयी. बैठक में जिला अध्यक्ष निर्मला किस्कू, जिला कोषाध्यक्ष माहेश्वरी मुर्मू, मीनू मुर्मू, सुनीता मरांडी, सुभाषिनी हेमाराम, सुनैना पांडे, किरण हेंब्रम, शारदा देवी, रस्मोनी टूडू, पुतुल हेंब्रम आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel