रानीश्वर. प्रखंड सभागार में आज बुधवार को बीडीओ सह सीडीपीओ राजेश कुमार सिन्हा ने पंचायत नोडल आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं के साथ बैठक की. आंगनबाड़ी सेविकाओं को निर्देश दिया गया कि पंचायत क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन में सहयोग करना है. जहां सेविका तकनीकी रूप से पूर्णरूपेण सक्षम नहीं है, उन्हें मोबाइल एप्प आदि कार्य में सहयोग करना है. विदित हो कि डीडीसी के निर्देश पर रानीश्वर प्रखंड के 206 आंगनबाड़ी केंद्र के लिए पंचायत स्तर पर कुल 32 आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं को नोडल बनाया गया है. उनकी सहायता के लिए 32 पोषणसखी को सहायक नोडल के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है. इसके अतिरिक्त वैसे आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं के साथ बैठक की गयी, जो केंद्र प्राइवेट मकान में किराए पर संचालित हो रहे हैं और नये भवन के लिए टेंडर भी हो चुका है. परंतु नये भवन के लिए जमीन उपलब्ध नहीं है. विदित हो कि नये 38 आंगनबाड़ी भवन निर्माण विशेष प्रमंडल से किया जाना है. इसके लिए 16 जगह चिह्नित किये गये हैं. शेष 22 भवन निर्माण के लिए जमीन चिह्नित किया जाना है. इसके लिए सरकारी जमीन चिह्नित करने तथा सरकारी जमीन उपलब्ध नहीं रहने की स्थिति में ग्राम सभा कर ग्रामीणों द्वारा दो डिसमिल जमीन दान कराने हेतु निर्देशित किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

