8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लक्ष्मीनारायण यज्ञ व श्रीमद्भागवत कथा महायज्ञ की तैयारियों को लेकर विमर्श

आठ से 14 मार्च तक डॉ राजेंद्र प्रसाद स्मारक स्थल बांधपाड़ा दुमका में आयोजन होगा. प्रचार-प्रसार के लिए बैनर-पोस्टर तथा जनसंपर्क अभियान पर सहमति बनी.

दुमका. उपराजधानी दुमका में श्री श्री 1008 लक्ष्मीनारायण यज्ञ एवं साप्ताहिक श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान महायज्ञ का आयोजन 08 से 14 मार्च 2026 तक डॉ राजेंद्र प्रसाद स्मारक स्थल बांधपाड़ा में किया जाएगा. इसकी तैयारी को लेकर बैठक अरविन्द वर्मा की अध्यक्षता में हुई. आयोजन समिति के सदस्यों ने एकमत होकर इसे केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि समाज को जोड़ने वाला भक्ति, संस्कार और आध्यात्मिक चेतना का महोत्सव बनाने का संकल्प लिया. इस दौरान कथा स्थल, पंडाल एवं मंच निर्माण, ध्वनि-प्रकाश व्यवस्था, श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा, प्रचार-प्रसार, जनसंपर्क योजना तथा पंडितों, आचार्यों, कलाकारों एवं विशिष्ट अतिथियों के ठहराव व विश्राम की व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा की गयी. प्रचार-प्रसार के लिए बैनर-पोस्टर तथा जनसंपर्क अभियान के प्रभावी उपयोग पर सहमति बनी. वहीं बाहर से आने वाले संतों, कथावाचकों एवं श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छ, शांत और सुविधाजनक आवास, भोजन व पेयजल की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने पर बल दिया गया. सभी सदस्यों ने आपसी समन्वय और सहयोग से आयोजन को भव्य एवं सफल बनाने का संकल्प लिया. बैठक में सुमंगल ओझा, शिव कुमार गुप्ता, शिव शंकर चौधरी, शशि भूषण मिश्र, राजेश कुमार सिंह, राजेश कुमार मिश्र, राकेश कुमार मिश्र, सपन कुमार साह, कौशल किशोर पांडेय, ललन कुमार चौबे, धर्मेंद्र पांडेय सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel