बासुकिनाथ. जरमुंडी प्रखंड अंतर्गत सहारा बाजार में रविवार को मुरलीधर मंडल की अध्यक्षता में श्री श्री 108 बाबा पांडेश्वर नाथ मंदिर प्रबंधन कमेटी बैठक हुई. बैठक में पांडेश्वरनाथ मंदिर के प्रबंधन को लेकर चर्चा की गयी. कमेटी की ओर मंदिर की व्यवस्था और बेहतर प्रबंधन के लिए प्रबुद्धजनों की विशेष बैठक दिसंबर में बुलाने की बात कही गयी. गहन चर्चा के दौरान मुरलीधर मंडल के नेतृत्व में काशीनाथ मिश्र, चंद्र किशोर प्रसाद सिंह, जयदेव खिरहर, जर्मन सेन, पांडव कापरी समेत अन्य सदस्यों ने विस्तृत बैठक बुलाकर मंदिर के हित में निर्णय लेने की बात पर जोर दिया. कहा गया कि आगामी बैठक के मुख्य अतिथि पूर्व राज्य सभा सांसद अभयकांत प्रसाद होंगे. जानकारी सभी सदस्यों को देने के लिए ललन भंडारी व जर्मन सेन को अधिकृत किया गया. …..
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

