प्रतिनिधि, बासुकिनाथ जरमुंडी प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत, तेतरिया आजीविका महिला संकुलस्तरीय प्राथमिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड की वार्षिक आमसभा तालझारी यात्री शेड में आयोजित हुई. इस अवसर पर प्रमुख बसंती टुडू, शंकरपुर के मुखिया लखीराम मुर्मू, तेतरिया की पंचायत समिति सदस्य रिंकू देवी, जोंका के पंस सदस्य भवेश यादव एवं जेआरजीबीवी के मैनेजर अनुज कुमार, एसबीआई तालझारी के प्रबंधक अविनाश कुमार, सीएफ के अध्यक्ष संगीता देवी, सचिव रुक्मिणी देवी एवं कोषाध्यक्ष कौशिला देवी ने शुभारंभ किया. आम सभा में सीएलएफ वित्तीय लेखापाल के द्वारा वित्तीय वर्ष का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया. उन्होंने नये वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए कार्य योजना एवं विभिन्न रिपोर्ट साझा किया गया. इस अवसर पर दीदियों ने भी अपने-अपने कार्यों की सफलता की कहानी को साझा किया. मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने सखी मंडल के सभी दीदियों का मनोबल बढ़ाया. मौके पर सीएलएफ के सीसी राजेंद्र यादव, आइपीआरपी बसंती कुमारी, उपाध्यक्ष बबीता कुमारी, एफएलटी नमिनता, बीएस कविता कुमारी, रेखा कुमारी,एनएस रासमुनि,चांदनी, आइएफसी मनोरमा जेआरपी रीता, एडब्लू दुर्गावती आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

