प्रतिनिधि, काठीकुंड बीडीओ सौरव कुमार की अध्यक्षता में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काठीकुंड में रोगी कल्याण समिति की बैठक हुई. इसमें मुख्यमंत्री अस्पताल प्रबंधन व रखरखाव से संबंधित मुद्दों पर चर्चा की गयी. प्रखंड अंतर्गत सीएचसी, पीएचसी एवं एचएससी व एएएम में किए जानेवाले विकास कार्यों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. तय किया गया कि स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण व मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करेंगे. बैठक में उप प्रमुख, सांसद प्रतिनिधि जोन सोरेन, चिकित्सा प्रभारी डाॅ अरविंद कुमार दास, बीइइओ, सीडीपीओ, , जेएसएलपीएस के ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर, कार्यालय सहायक प्रेम कुमार सोरेन, लेखा प्रबंधक सुजीत कुमार, डॉ श्यामलाल किस्कू आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

