10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुष्ठ उन्मूलन अभियान की तैयारियों पर हुई चर्चा

ठक में कुष्ठ उन्मूलन को लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अंजू कुमारी ने विस्तारपूर्वक दी.

बीडीओ के नेतृत्व में स्वास्थ्य विभाग की हुई बैठक प्रतिनिधि, बासुकिनाथ कुष्ठ उन्मूलन को लेकर जरमुंडी प्रखंड में बीडीओ कुंदन भगत की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अंजू कुमारी व अन्य पदाधिकारी के साथ बैठक की गयी. स्वास्थ्यकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया. बैठक में कुष्ठ उन्मूलन को लेकर स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अंजू कुमारी ने विस्तारपूर्वक दी. इसका उद्देश्य जल्द पता लगाकर रोग के प्रसार को रोकना और विकलांगता की रोकथाम करना है. बताया कि 10 से 26 नवंबर के बीच कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम को लेकर अभियान चलाया जायेगा. इसके तहत लेप्रोसी केस डिटेक्शन कैंपेन जरमुंडी प्रखंड के सभी 456 गांव में चलाया जायेगा. प्रशिक्षित स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर सर्वेक्षण किया जायेगा. रोगियों को अस्पताल में मुफ्त में निदान और मल्टी-ड्रग थेरेपी के माध्यम से उपचार प्रदान किया जायेगा. कुष्ठ के लक्षणों, इलाज और भेदभाव न करने के बारे में आम जनता को जागरूक किया जायेगा, ताकि लोग सहायता के लिए आगे आयें. सहिया व मेल वाॅलंटियर घर-घर जाकर संदेहास्पद रोगियों की जांच कर उपचार के लिए सीएचसी भेजेंगे. इलाज के दौरान रोगी को हर माह 500 रुपये भी दिये जायेंगे. मौके पर प्रमुख बसंती टुडू, उपप्रमुख प्रयाग मंडल, ब्लॉक लेप्रोसी नोडल आनंद झा, स्वास्थ्य प्रशिक्षक अभिमन्यू कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel