दुमका नगर. उपराजधानी दुमका में धूमधाम के साथ दीपावली और काली पूजा मनायी गयी. इस अवसर पर दीयों की रोशनी और रंग-बिरंगी झालरों की रोशनी से पूरा शहर जगमगा उठा. दुमका में रोशनी से पूरा शहर खूबसूरत लगने लगा. लोग अपने-अपने घरों और प्रतिष्ठानों में भगवान गणेश-लक्ष्मी के साथ भंडार के देवता कुबेर की भी पूजा-अर्चना की गयी. कई दुकानदार इस दिन से अपने नये खातों की शुरुआत भी करते हैं. लोग मंदिरों में जाकर दीये जलाकर भगवान से अपनी सुख-समृद्धि की कामना की. इसके अलावा घरों में भी पूजा-पाठ कर दीये जलाये गये. मिठाइयां खाकर एक-दूसरे को दीपावली की बधाइयां दी. वहीं मध्य रात्रि में माता काली की भी पूजा-अराधना की गयी. दुमका शहर के धर्मस्थान, दुर्गास्थान, न्यू बाबूपाड़ा, गांधी नगर, दुधानी, रसिकपुर समेत अन्य मंदिराें में मां काली की पूजा की गयी. मंदिरों को आकर्षक ढंग से सजाया गया. मां काली के दर्शन के लिए मंदिरों में भक्तों की भीड़ जुटी रही. माता की आराधना कर अपने परिवार के सुख-शांति की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

