दुमका. डीनोवो स्कूल द्वारा दुमका के कन्वेंशन सेंटर में शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुंवर उपस्थित थे. कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की परिकल्पना रखनेवाले नागेश्वर मिश्रा एवं मंजू मिश्रा तथा निदेशक राजीव मिश्रा द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर अतिथियों, अभिभावकों व दर्शकों का मन मोह लिया. छोटे-छोटे बच्चों की संगीतमय प्रस्तुति ने भी लोगों को गर्व से भर दिया. श्रीकृष्ण वंदना, समर रैंप शो, हरियाणवी डांस, इंग्लिश लघु नाटक, 90 के दशक के हिट डांस तथा अन्य रंगारंग कार्यक्रम से बच्चों ने खूब तालियां बटोरी. इस मौके पर विधायक देवेंद्र कुंवर ने कहा कि शिक्षक दिवस शैक्षणिक उपलब्धि का जश्न नहीं है, बल्कि उनके माता-पिता और शिक्षकों के लिए भी गौरवशाली क्षण है. शिक्षा केवल किताबी ज्ञान नहीं बल्कि संस्कार, नैतिकता और आत्मनिर्भता की सीख भी देती है. अनुभव भी रहा है. जिसने बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों के जीवन में एक नयी प्रेरणा भर दी है. विद्यालय के संचालक राजीव मिश्रा ने अपने छात्र-छात्राओं को नयी चुनौतियाें के लिए तैयार रहने, आत्मनिर्भर बनने और शिक्षा के जरिये अपने जीवन को सार्थक दिशा देने की अपील की. मौके पर विशिष्ट अतिथि मनोज कुमार घोष, सुमिता सिंह, मनोज मिश्रा, रतन मिश्रा, रुपम मिश्रा, प्राचार्य अर्चना मिश्रा,शिक्षक सुशांत राणा, प्रकाश कुमार, नेहा दलाई, प्रतिभा राय, ऐमा लेपचा, रेशमा राय, अफसाना राय, विनय, मोनिका तथा अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाएं, योगा टीचर राकेश पराशर आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

