रानीश्वर. विभागीय निर्देश के बावजूद अभी भी प्रखंड क्षेत्र के कई स्कूलों में पुराना जर्जर भवन नहीं तोड़ा गया है. इन जर्जर भवनों की कोई उपयोगिता नहीं रह गयी है. कहीं छत टूट कर गिर रहा है, तो कहीं सिलिंग का प्लास्टर झड़ कर गिर रहा है. जर्जर स्कूल भवनों के पास छोटे-छोटे बच्चे खेलते रहते हैं. किसी भी समय अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता है. करीब तीन साल पहले प्रभात खबर में स्कूलों के पुराने जर्जर भवनों के बारे में प्रमुखता से खबर प्रकाशित किये जाने के बाद शिक्षा विभाग ने संज्ञान लेते हुए संबंधित स्कूलों के स्कूल प्रबंधन समिति को जर्जर पुराना भवनों को एसएमसी की बैठक में प्रस्ताव पारित कर तोड़ने का निर्देश दिया था. निर्देश के अनुपालन में बहुत सारे स्कूलों में एसएमसी की ओर से बैठक कर पुराने जर्जर भवनों को तोड़ कर समतल बना दिया गया था. पर अभी भी कई स्कूलों में जो भवन जर्जर हो चुका है या उसकी कोई उपयोगिता नहीं रह गयी है. वैसे भवन खड़े हैं. केस स्टडी-एक : उमवि जयपहाड़ी का भवन भी है जर्जर सादीपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जयपहाड़ी का एक दो कमरे का पुराना भवन सहित बरामदा जर्जर स्थिति में है. भवन का छत पर लोहे के छड़ में पूरा जंग लग चुका है. छत टूट कर गिर रहा है. बरामदे में एक जगह छट टूट जाने से अंदर से आसमान दिखाई दे रहा है. यहां किसी भी समय बड़ा हादसा होने का डर बना रहता है. मिली जानकारी के अनुसार जो भवन जर्जर है. उस भवन में पहले प्राथमिक विद्यालय चलता था. बाद में मध्य विद्यालय में उत्क्रमित किये जाने के बाद नया भवन बना है. पर पुराना जर्जर भवन नहीं तोड़ा गया है. केस स्टडी-दो : उमवि लकड़ाघाटी का पुराना भवन है जर्जर रांगालिया पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय लकड़ाघाटी उर्दू परिसर में भी दो कमरे समेत बरामदा वाला पुराना भवन की छत टूट कर गिर रही है. लकड़ाघाटी स्कूल को मध्य विद्यालय में उत्क्रमित किये जाने के बाद उसी पुराने जर्जर भवन से सटा कर एक दो मंजिला नया भवन बना दिया गया है. पर पुराना भवन को नहीं तोड़ा गया है. स्कूल में जगह की कमी भी है. पुराना जर्जर भवन को तोड़ कर हटा दिये जाने से जगह भी मिल सकेगा. यहां बच्चे हमेशा खेलते रहते हैं. बीच बीच में छज्जा टूट कर गिरते रहता है. कुमिरदहा पंचायत के प्राथमिक विद्यालय सुलंगो का पुराना भवन जर्जर स्थिति में बेकार पड़ा है. जिसकी कोई उपयोगिता भी नहीं है. पुराने भवन का खिड़की दरवाजा भी नहीं है. कमरा खुला रहता है. छत के लोहे के छड़ पर जंग लग जाने से छत का छज्जा टूट कर गिरते रहता है. यहां भी जर्जर भवन को नहीं तोड़ा गया है. मिली जानकारी के अनुसार इस पुराने भवन में पहले स्कूल चलता था. बाद में नया भवन बनने के बाद पुराना भवन अनुपयोगी पड़ा हुआ है. फोटो प्राथमिक विद्यालय सुलंगो केस स्टडी-चार : मध्य विद्यालय जामजुड़ी को जल्द तोड़ने की मांग दक्षिणजोल पंचायत के मध्य विद्यालय जामजुड़ी में भी एक दो कमरे का पूराना भवन जर्जर स्थिति में है. कभी भी टूट कर गिर सकता है. पुराना भवन फिलहाल कोई काम का नहीं है. इसे तोड़ दिये जाने से परिसर में जगह भी निकलेगा. हालांकि ग्रामीणों ने बताया कि यहां पुराना जर्जर भवन तोड़ कर उसी जगह पर आंगनबाड़ी भवन निर्माण कराया जायेगा. इसके लिए ग्राम स्तर पर प्रयास हुआ है और प्रस्ताव भी पारित किया गया है. जल्द से जल्द जर्जर भवन टूटे इसकी मांग ग्रामीण भी कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

