19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मरम्मत के अभाव में जर्जर हुई दिग्घी–पिछड़ी सड़क, ग्रामीण परेशान

करीब पांच किलोमीटर लंबी यह सड़क मरम्मत और रखरखाव के अभाव में पूरी तरह जर्जर हो चुकी है. बीमार लोगों को अस्पताल ले जाने में भी परेशानी होती है.

सरैयाहाट. गांव और शहर को जोड़ने में सड़कों की अहम भूमिका होती है, लेकिन दुमका जिले के सरैयाहाट प्रखंड अंतर्गत दिग्घी मोड़ से पिछड़ी तक की महत्वपूर्ण सड़क सरकारी दावों की पोल खोल रही है. करीब पांच किलोमीटर लंबी यह सड़क मरम्मत और रखरखाव के अभाव में पूरी तरह जर्जर हो चुकी है. हालत यह है कि इस सड़क पर वाहन चलाना तो दूर, पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है. जगह-जगह बने गहरे गड्ढों और उखड़ी पिच के कारण राहगीर और वाहन चालक आए दिन दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं. बताया जाता है कि इस सड़क का निर्माण वर्ष 2005-06 में आरइओ विभाग द्वारा कराया गया था. यह सड़क दिग्घी होते हुए कुरूमटांड़, पिछड़ी, आदिवासी टोला, दुलाटांड़ और लीलावरण गांव तक जाती है. शुरुआती वर्षों के बाद इस महत्वपूर्ण सड़क का रखरखाव समय पर नहीं होने की वजह से अब इसका अधिकांश हिस्सा गिट्टी और बोल्डर में तब्दील हो चुका है. कुछ जगह तो मेटल भी उखड़कर बाहर आ चुका है. स्थानीय लोगों का कहना है कि खराब सड़क की वजह से एम्बुलेंस और अन्य वाहनों को चलने में काफी दिक्कत होती है. मरीजों और गर्भवती महिलाओं को अस्पताल लाने-ले जाने में लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है. क्या कहते हैं ग्रामीण : सड़क से पिच व गिट्टी उखड़ गया है. अब तो सड़क से मेटल भी उखड़ने लगा है, जिससे सड़क गड्ढे में तब्दील हो गया है. सड़क पर बने गड्ढे लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर रहे हैं. खराब सड़क की वजह से मरीजों को अस्पताल लाने ले जाने में भी लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. – धतेल यादव उक्त सड़क की मरम्मत की दरकार है. सड़क इतनी खराब हो गयी है कि जगह-जगह लंबे चौड़े गड्ढे बन गए हैं. जहां पर गड्ढे नहीं है वहां पर गिट्टी, बोल्डर व नुकीले पत्थर बिखरे पड़े हैं. अगर हल्की बारिश हुई तो मार्ग और भी खतरनाक रूप ले लेता है. – संजीव कुमार सड़क की मांग को लेकर स्थानीय लोग और आसपास के ग्रामीणों द्वारा कई बार विभाग का ध्यान में इस ओर लाया गया है. लेकिन इसके बाद भी संबंधित विभाग के द्वारा सड़क की मरम्मत कराने की पहल नहीं की गयी है. – पंकज चौधरी सड़क की हालत खराब होने से आए दिन राहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. सरकार को जर्जर सड़क की जल्द मरम्मत करवाना चाहिए ताकि राहगीरों, वाहन चालकों और आसपास के निवासियों को भारी परेशानी का सामना करना नहीं पड़े. – श्रीकांत यादव

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel