संवाददाता, दुमका प्रसिद्ध तीर्थस्थल देवघर स्थित बाबा वैद्यनाथधाम और दुमका स्थित बासुकिनाथधाम में महाशिवरात्रि की तैयारी पूरी हो चुकी है. इस अवसर पर दूसरे राज्यों से भी श्रद्धालु जलार्पण, पूजा-अर्चना और शिव बारात को देखने के लिए पहुंचते हैं. श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने की संभावना को देखते हुए दोनों स्थानों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये हैं. ताकि श्रद्धालुओं को किसी तरह की कोई परेशानी न हो. डीआइजी अंबर लकड़ा ने बताया कि वैद्यनाथधाम और बासुकिनाथ में महाशिवरात्रि पर सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था रहेगी. ढाई हजार से अधिक पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगायी गयी है. डीएसपी स्तर तक के कई अधिकारी के हाथों सुरक्षा का कमान होगा. इसमें देवघर में डेढ़ हजार से अधिक और बासुकिनाथ में एक हजार से अधिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे. जिला पुलिस बल के अलावा दूसरे जिलों से भी पुलिसकर्मी को प्रतिनियुक्त किया गया है. श्री लकड़ा ने बताया कि श्रद्धालुओं को पंक्तिबद्ध करने के लिए महिला और पुरुष बल तैनात होंगे. डीआइजी अंबर लकड़ा ने बताया कि महाशिवरात्रि पर सुबह में मंदिर में पूजा-अर्चना और जलार्पण के साथ शाम के वक्त शिव बारात का आयोजन होना है. जिसे देखने के लिए स्थानीय लोगों के साथ दूर-दराज के काफी संख्या में पहुंचते हैं. इसका फायदा कुछ असामाजिक तत्व उठाने का प्रयास करते हैं, उनसे निबटने के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है. सादे लिबास में पुलिसकर्मी मौजूद रहेंगे. टेक्निकल टीम और अन्य विंग को भी विशेष रूप से लगाया जा रहा है. शिव बारात के रूट से लेकर मंदिर तक हर जगह प्रशासन द्वारा लाइटिंग की व्यवस्था की गयी है. कुल मिलाकर सुरक्षा के बेहतर इंतजाम किये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है