23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जूनियर दुमका सीजन-2 में देवासी दास बने विजेता

जूनियर दुमका सीजन-2 में देवासी दास बने विजेता

संवाददाता, दुमका. विश्व फोटोग्राफी दिवस पर दुमका फोटोग्राफिक संगठन ने जूनियर दुमका सीजन-2 प्रतियोगिता का आयोजन किया. पूर्व नगर अध्यक्ष अमिता रक्षित, लेफ्टिनेंट सुमिता सिंह, चेंबर ऑफ कॉमर्स के मनोज घोष, लायन क्लब के रमन वर्मा, डॉ शमीम अंसारी और संगठन के सदस्यों ने स्वर्गीय दिशोम गुरु शिबू सोरेन और स्वर्गीय रामदास सोरेन को श्रद्धांजलि अर्पित कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में देवासी दास (जस्टिस लेडी) प्रथम, श्रीनिका पॉल द्वितीय और जीवि राय तृतीय रहे. आम्रपाली कला निकेतन और नटराज डांस एकेडमी के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस अवसर पर पांच राज्यों में होने वाले फोटो एक्सपो का पोस्टर विमोचित किया गया. अतिथियों ने फोटोग्राफी को रोजगार का सशक्त माध्यम बताते हुए युवाओं के लिए नए अवसर खुलने की बात कही. प्रतिभागी बच्चों को मोमेंटो और प्रशस्ति पत्र देकर तथा वर्ल्ड फोटोग्राफी डे का केक काटकर कार्यक्रम का समापन हुआ. इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष प्रतीक रंजन सेन, सचिव चुन्नू सिंह, कल्याण लायक, अशोक शाह, राजू, निकु, बाबू मुस्तफा, बब्बन, मुकेश दे समेत बड़ी संख्या में फोटोग्राफर उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel