प्रतिनिधि, हंसडीहा भागलपुर से बाबा बासुकिनाथ के लिए 221 फीट लंबी कांवर लेकर निकली कांवरियों की मंडली सोमवार को हंसडीहा से बासुकिनाथ के लिए आगे बढ़ी. कांवर यात्रा में करीब पांच सौ की संख्या में श्रद्धालु थे. जानकारी के अनुसार भागलपुर जिले के गोराडीह क्षेत्र के मुखिया फूलन चौधरी के नेतृत्व में कांवर यात्रा दो दिन पूर्व भागलपुर गंगा घाट से चली है. यात्रा में डीजे पर भक्ति भजन और रामधुन के साथ श्रद्धालु जयकारे लगाते हुए चल रहे थे. इस दौरान जगह-जगह कांवरियों की टोली का लोगों ने स्वागत किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है