23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

देवघर, मधुपुर व एएस काॅलेज ने जीते अपने-अपने मैच

टूर्नामेंट का शुभारंभ विश्वविद्यालय के खेल निदेशक डॉ सुजीत कुमार सोरेन व एसपी कॉलेज के प्राचार्य डॉ केपी यादव ने किया.

एसकेएमयू. इंटर काॅलेज स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट शुरू, पहले दिन देवघर की टीमों ने मचाया धमाल विजेता काॅलेज की टीम को मिलेगी पांच फीट ऊंची विनर ट्राॅफी संवाददाता, दुमका सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय, दुमका के तत्वावधान में और एसपी कॉलेज की मेजबानी में आयोजित इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ. दो दिवसीय प्रतियोगिता में विभिन्न कॉलेजों की टीमें भाग ले रही हैं. टूर्नामेंट का शुभारंभ विश्वविद्यालय के खेल निदेशक डॉ सुजीत कुमार सोरेन व एसपी कॉलेज के प्राचार्य डॉ केपी यादव ने किया. खेल निदेशक डॉ सुजीत कुमार सोरेन ने कहा कि खेल हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा हैं, जो न केवल शरीर को स्वस्थ रखते हैं, बल्कि अनुशासन, टीम भावना और नेतृत्व क्षमता का भी विकास करते हैं. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का उद्देश्य केवल शैक्षणिक उत्कृष्टता तक सीमित नहीं है, बल्कि छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों को भी समान महत्व देना आवश्यक है. एसपी कॉलेज के प्राचार्य ने कहा कि खेल युवाओं में ऊर्जा, एकता और संघर्षशीलता की भावना जगाते हैं. उन्होंने कहा कि यह टूर्नामेंट न केवल खेल कौशल प्रदर्शित करने का मंच है, बल्कि महाविद्यालयों के बीच आपसी सौहार्द और सहयोग को भी मजबूत करता है. उन्होंने सभी टीमों और खिलाड़ियों से अपील की कि वे जीत और हार से ऊपर उठकर खेल भावना का परिचय दें. टूर्नामेंट में भाग ले रही कॉलेजों की क्रिकेट टीमें हैं: एसपी कॉलेज, दुमका; एसआरटी कॉलेज, धमरी; एएस कॉलेज, देवघर; मधुपुर कॉलेज, मधुपुर; जामताड़ा कॉलेज, जामताड़ा; गोड्डा कॉलेज, गोड्डा, बीएसके कॉलेज, बरहरवा और देवघर कॉलेज, देवघर. पहले दिन के मैच में रोमांच और उत्साह का भरपूर प्रदर्शन देखने को मिला. उद्घाटन मैच में एएस कॉलेज, देवघर की टीम ने अपने प्रतिद्वंद्वी एसआरटी कॉलेज, धमड़ी को हराकर जीत हासिल की. बल्लेबाजों ने दमदार खेल दिखाया, जबकि गेंदबाजों ने बेहतरीन लाइन-लेंथ से विपक्षी टीम को सीमित रन पर रोकने में सफलता पायी. दूसरे मैच में मधुपुर कॉलेज, मधुपुर और जामताड़ा कॉलेज, जामताड़ा के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें मधुपुर कॉलेज छह विकेट से विजयी रही. तीसरे मैच में देवघर कॉलेज, देवघर और गोड्डा कॉलेज, गोड्डा की टीमें भिड़ीं. देवघर कॉलेज ने 122 रन का स्कोर बनाया, जबकि गोड्डा कॉलेज की टीम 60 रनों पर सिमट गयी. इस प्रकार देवघर कॉलेज विजय घोषित हुई. प्रत्येक मैच 10-10 ओवर का खेला गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel