23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नोनीहाट को प्रखंड और थाना बनाने की मांग तेज, हस्ताक्षर अभियान शुरू.

यह अभियान नोनीहाट थाना व प्रखंड बनाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में आयोजित हुआ. अभियान का नेतृत्व भालकी मुखिया राजमुनी देवी, पेटसार मुखिया दशरथ पूजहर और अधिवक्ता रामजीवन मांझी ने किया.

प्रतिनिधि, नोनीहाट नोनीहाट को प्रखंड और थाना का दर्जा दिलाने की मांग को लेकर रविवार को भालकी पंचायत में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया. यह अभियान नोनीहाट थाना व प्रखंड बनाओ संघर्ष समिति के तत्वावधान में आयोजित हुआ. अभियान का नेतृत्व भालकी मुखिया राजमुनी देवी, पेटसार मुखिया दशरथ पूजहर और अधिवक्ता रामजीवन मांझी ने किया. ग्रामीणों ने पंचायत के विभिन्न गांवों में जाकर हस्ताक्षर अभियान को तेज कर दिया. संघर्ष समिति के संयोजक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा हस्ताक्षरित पत्र को उपायुक्त और आयुक्त के माध्यम से राज्य सरकार तक भेजा जायेगा. उन्होंने कहा कि नोनीहाट प्रखंड और थाना बनने की पूरी अर्हता रखता है. यह भागलपुर-दुमका मुख्य मार्ग के किनारे अवस्थित है. स्वतंत्रता पूर्व काल में भी नोनीहाट प्रशासन का महत्वपूर्ण केंद्र रहा है. उन्होंने याद दिलाया कि उस समय हंडवा स्टेट का संचालन भी यहीं से होता था. रामगढ़, सरैयाहाट, जरमुंडी और जामा प्रखंड के कई गांवों का प्रमुख बाजार नोनीहाट ही हुआ करता था. आज भी यह क्षेत्र प्रशासनिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है. अभियान में वार्ड सदस्य मो सज्जाद, सुमन सिंह, सुनीता देवी, ग्राम प्रधान जगदीश दर्वे, सुधीर दर्वे, देवनंदन मांझी, मो सनोवर, अमित शर्मा, सुजीत शर्मा, अरविंद दर्वे और श्याम नारायण मिस्त्री समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए. संघर्ष समिति का कहना है कि प्रखंड और थाना की स्थापना से क्षेत्र के लोगों को प्रशासनिक कार्यों में आसानी होगी. साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य और सड़क जैसी बुनियादी सुविधाओं के विकास का मार्ग भी खुलेगा. समिति ने चेतावनी दी कि यदि मांग पूरी नहीं हुई तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा. ग्रामीणों का कहना है कि वर्षों से इस क्षेत्र के लोग प्रशासनिक उपेक्षा के शिकार हैं. प्रखंड और थाना बनने से सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ मिलेगा. बच्चों की पढ़ाई और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी. हस्ताक्षर अभियान की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है. लोग इसे नोनीहाट के भविष्य से जोड़कर देख रहे हैं. समिति जल्द ही जिले के अधिकारियों को हस्ताक्षरित ज्ञापन सौंपेगी. इसके बाद राज्य सरकार पर दबाव बनाया जायेगा कि नोनीहाट को जल्द ही प्रखंड और थाना का दर्जा दिया जाये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel