रानीश्वर. बिलकांदी पंचायत के मेहंदीपुर से शिलाजुड़ी तक सड़क पक्कीकरण तथा श्यामपुर से शिलाजुड़ी तक पक्की जर्जर सड़क के मजबूतीकरण की मांग ग्रामीणों ने की है. बताया है कि बरसात में परेशानी होती है. सड़क से पत्थर उखड़ चुके हैं. इससे लोगों को पैदल चलने में भी परेशानी होती है. शिलाजुड़ी गांव में प्रदीप घोष व प्रदीप भट्टाचार्य ने बताया कि मेहंदीपुर से शिलाजुड़ी तक कच्ची सड़क पक्कीकरण हो जाने तथा श्यामपुर से शिलाजुड़ी तक जर्जर पक्की सड़क का मजबूतीकरण हो जाने से ग्रामीणों की परेशानी दूर हो जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

