रामगढ़. अमेरिका के न्यूयॉर्क में स्थित ट्रिकल अप संस्था के वाइस प्रेसिडेंट अल्फ्रेडो एसपीनोसा, मैक्सिको की नतालिया विल्स तथा ट्रिकल अप इंडिया फाउंडेशन के राज्य कार्यक्रम प्रबंधक कौशिक राय और रश्मि रंजन बेहरा ने रामगढ़ प्रखंड में ट्रिकल अप फाउंडेशन के वित्तीय सहयोग से संचालित एमपावर्ड परियोजना का निरीक्षण किया. रामगढ़ स्थित ग्राम साथी संस्था के परियोजना कार्यालय पहुंचने पर संस्था के सचिव देवानंद कुमार और परियोजना प्रबंधक मुकेश कुमार गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया. एमपावर्ड परियोजना की प्रगति का विस्तृत प्रस्तुतीकरण पावरप्वाइंट के माध्यम से किया गया, जिसमें स्वयं सहायता समूहों (SHG) की व्यावसायिक गतिविधियों, सरकारी योजनाओं से जुड़ाव, प्रशिक्षण कार्यक्रमों और भविष्य की कार्ययोजना की जानकारी शामिल थी. इसके बाद अतिथियों ने स्मार्ट सखी और फील्ड टीम से संवाद कर महिलाओं के अनुभव सुने. निरीक्षण दल ने गुलाब आजीविका सखी मंडल (धावाटांड) और चंपा आजीविका सखी मंडल (जोगिया) का दौरा किया, जहां महिलाओं ने पारंपरिक जनजातीय वाद्य-यंत्रों की धुन पर संताली लोकनृत्य से स्वागत किया. अतिथियों ने परियोजना से जुड़ने के बाद महिलाओं के जीवन में आए आर्थिक-सामाजिक बदलाव, उनके व्यवसाय संचालन के तरीकों एवं सामान्य समूह से व्यावसायिक समूह बनने की यात्रा के अनुभवों को विस्तार से जाना. इसके पश्चात सूकर शेड और मुढ़ी मिल का निरीक्षण किया गया. सभी अधिकारी महिलाओं की कार्यकुशलता और उद्यमिता से प्रभावित दिखे. विदेशी प्रतिनिधियों ने कहा कि लैटिन अमेरिका और मैक्सिको के कई क्षेत्रों में भी एमपावर्ड परियोजना संचालित हो रही है, जहां महिलाओं के आर्थिक व सामाजिक सशक्तिकरण पर काम किया जा रहा है. उन्होंने आशा व्यक्त की कि रामगढ़ के अनुभव उनके देशों में चल रहे कार्यक्रमों को और सुदृढ़ बनाएंगे. कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम साथी के सचिव देवानंद कुमार, कार्यक्रम प्रबंधक राजेश कुमार सिंह, ज्योति चौधरी, तारा प्रसाद, मुकेश कुमार गुप्ता, मंजू हांसदा, रूपेश कुमार, शिवानंद शिवम, स्मार्ट सखी मीनू हेम्ब्रम, हेलेन सोरेन, पकलू मुर्मू, मायबिटी बेसरा, अंजलि किस्कू, सुषमा मरांडी, चंदा मुर्मू, सावित्री सोरेन सहित समूह की परियोजना प्रतिभागी एवं ग्रामीण उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

